रामपुर:उपचुनाव का बिगुल बजने के बाद सभी राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव मैदान में कमर कस ली है. राजनीतिक दल के नेता जनता के बीच में जाकर वोटों की अपील कर रहे हैं. शुक्रवार को किले के मैदान एक जनसभा का आयोजन किया गया. इस जनसभा में आजम खां शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए अपना दर्द बयां किया और साथ ही साथ अपने विरोधियों को चेतावनी भी दी.
रामपुर: सांसद आजम खां का विरोधियों को चेतावनी, कहा- जमीन पर जो करोगे, उसका हिसाब होगा - azam khan statement on opponents
उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में सपा सांसद आजम खां एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कब्र का हिसाब नहीं होगा इस जमीन पर जो करोगे, उसका हिसाब होगा.
ये भी पढ़ें- रामपुरः सपा सांसद आजम खां एक बार फिर SIT के सामने हुए पेश
सांसद आजम खां अपनी स्पीच के दौरान अपना दर्द बयां किया. आजम खां ने कहा कि यह सामने चंद कदम के फासले पर एक पुरानी इमारत थी, जो 40 बरस से खंडार पड़ी थी. मैंने मासूम बच्चों को जो अभी चलना ही शुरू किए थे, उनको इनके दरवाजे के अंदर दाखिल किया. यह मेरा गुनाह है. आजम खां ने कहा मुझसे जाती इंतकाम लेने वालों याद रखना आखिर में कब्र का हिसाब नहीं होगा इस जमीन पर जो करोगे, उसका हिसाब होगा.