उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: आजम खां SIT के सामने फिर हुए पेश, 4 घंटे तक चली पूछताछ - आजम खां केस

सपा नेता व रामपुर के सांसद आजम खां अपने बेटे अब्दुल्ला खां के साथ एसआईटी को बयान दर्ज कराने महिला थाने पहुंचे. इस दौरान आजम खां से चार घंटे तक पूछताछ की गई. दरअसल एसआईटी जमीन से जुड़े मामलों की जांच कर रही है.

महिला थाना पहुंचे सांसद आजम खां.

By

Published : Oct 5, 2019, 8:16 PM IST

रामपुर:सपा सांसद आजम खां शनिवार को एसआईटी को बयान दर्ज कराने महिला थाने पहुंचे. इस दौरान आजम खां से चार घंटे पूछताछ की गई. सांसद आजम खां के साथ उनके बेटे अब्दुल्ला आजम भी मौजूद रहे. आपको बता दें कि एसआईटी आजम से जुड़ी जमीन के मामलों की जांच कर रही है.

महिला थाना पहुंचे सांसद आजम खां.

सपा सांसद आजम खां के मुकदमों में एसआईटी जांच कर रही है. बता दें अभी कुछ दिन पहले भी एसआईटी ने बयान दर्ज करने के लिए आजम खां समेत उनकी पत्नी और बेटे अब्दुल्ला को महिला थाने बुलाया था. वहीं शनिवार को भी आजम खां अपने बेटे संग महिला थाने बयान दर्ज कराने पहुंचे.

आजम खां ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जो भी तीन प्रश्न उन्हें दिए गए थे, उसका उन्होंने लिखित में जवाब दे दिया है. आजम ने कहा कि जो भी दस्तावेज उनके पास थे या दिये जा सकते थे, वह दे चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details