उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर में खुली शराब की दुकानें, जुटी लोगों की भीड़ - कंटेनमेंट और हॉटस्पॉट एरिया

उत्तर प्रदेश के रामपुर में जिलाधिकारी के आदेश के बाद शराब की दुकानें खोल दी गई. इस दौरान दुकान के बाहर खरीददारों की लंबी लाइन देखने की मिली.

liquor shop.
शराब खरीदने के लिए लगी लाइन.

By

Published : May 5, 2020, 4:56 PM IST

रामपुरःसरकार ने लॉकडाउन के बीच शराब की दुकानों को खुलने की अनुमति दे दी है. लगभग 40 दिन बाद जिले के विभिन्न इलाकों में भी शराब की दुकानें खुलीं. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए लोगों की लंबी कतार दिखायी दी.

निर्धारित मानकों का पालन
वाइन शॉप पर पहुंचे बिजनेसमैन गुलशन अरोड़ा ने बताया कि शासन और प्रशासन के आदेश के बाद शराब की दुकानें खुली हैं. खरीदार बहुत अनुशासन के साथ शराब खरीद रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले से देश की अर्थव्यवस्था को काफी फायदा होगा. शराब खरीदने आए महेश ने बताया कि सरकार ने शराब की दुकानों को खोल दिया है. लॉकडाउन की वजह से सरकार को जो नुकसान हुआ था. उसकी भरपाई के लिए यह कदम उठाया गया है.

आबकारी अधिकारी अवधेश कुमार ने कहा कि शासन और जिलाधिकारी के आदेश के बाद शराब की दुकानों को खोला गया, लेकिन कंटेनमेंट और हॉटस्पॉट एरिया में सभी दुकानें बंद रहेंगी. बाकी सभी दुकानें सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक खुलेंगी. साथ ही आबकारी अधिकारी ने सभी से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की.

आबकारी अधिकारी ने कहा कि कोविड-19 के निर्धारित मानकों का शत-प्रतिशत पालन करना अनिवार्य है. वहीं किसी भी दशा में एक बार में 5 से ज्यादा ग्राहक दुकान पर नहीं रहेंगे. अगर आवश्यकता हुई तो उन लोगों के मोबाइल नंबर नोट उनको होम डिलीवरी की जाएगी. साथ ही अधिकारी ने बताया कि जनपद में देसी शराब की 159, अंग्रेजी शराब की 43, बियर की 46 दुकानें और 7 मॉडल शॉप है. साथ ही दुकान संचालकों को बैठ कर पीने की व्यवस्था और कैंटीन न खोलने के आदेश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details