रामपुर: हिंदू इकोसिस्टम के संस्थापक कपिल मिश्रा आज रामपुर पहुंचे. यहां प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि हिंदू इकोसिस्टम सिर्फ हिंदुओं की मदद के लिए बना है, बाकी और किसी समाज की मदद के लिए नहीं बना है. उन्होंने कहा कि अखलाक के मुद्दे पर हमने देखा कि देश के बड़े-बडे़ नेता वहां जाकर खड़े हो गए, लेकिन रिंकू शर्मा के दरवाजे पर कोई नहीं गया. राहुल, ध्रुव त्यागी और अंकित शर्मा के दरवाजे पर कोई नहीं गया. उन्होंने कहा कि अखलाक के लिए और हाथरस के लिए जाने वाली गाड़ियां जहां नहीं जाती हैं, वहां हिंदू इकोसिस्टम जाता है.
दरअसल, शनिवार को ज्वाला नगर स्थित आनंद कान्वेंट स्कूल में पहुंचे हिंदू इकोसिस्टम के संस्थापक कपिल मिश्रा का जोरदार स्वागत किया गया. यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान कार्यक्रम में काफी लोग मौजूद थे. जनसभा को संबोधित करने के बाद उन्होंने प्रेस वार्ता की. प्रेस वार्ता के दौरान कपिल मिश्रा ने कहा कि हिंदू इकोसिस्टम सिर्फ हिंदुओं की मदद के लिए ही बना है, बाकी और किसी समाज की मदद के लिए नहीं बना है.
कपिल मिश्रा ने कहा कि हर धर्म के लोगों के दरवाजे पर सब लोग पहुंच जाते हैं, लेकिन हिंदू पीड़ित परिवार के दरवाजे पर कोई नहीं पहुंचता है. इसलिए जहां कोई नहीं पहुंचेगा, वहां हिंदू इकोसिस्टम पहुंचेगा और उसकी मदद करेगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली दंगों में भी हमने काफी हिंदू परिवारों की मदद की है. उन्होंने कहा कि इस तरह के बहुत से परिवार हैं सिंध में और बलूचिस्तान में, जिनको अपने धर्म की वजह से हिंसा का, शोषण का और पलायन का सामना करना पड़ा. ऐसे परिवारों की मदद के लिए हिंदू इकोसिस्टम है.