रामपुर:जेल से अदालत पेशी के लिए लाए गए रामपुर के पूर्व चेयरमैन अजहर अली खान सपा नेता आजम खान के साथ दिखाई देने पर एक दारोगा सहित 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. आजम खान के कोर्ट से निकलने के दौरान अजहर अली खान उनके साथ-साथ आते हुए दिखाई दिए थे.
गौरतलब है कि 25 जुलाई को सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान सुनवाई के लिए रामपुर के एमपी/एमएलए कोर्ट पहुंचे थे. सुनवाई के बाद जब आजम खान मीडिया से रूबरू हुए, तब वीडियो फ्रेम में रामपुर के पूर्व चेयरमैन अजरह अली खान भी दिखाई दिए. अजहर अली खान मुरादाबाद की जेल में बंद हैं. उन पर रामपुर के एमपी/एमएलए कोर्ट में भी मुकदमा चल रहा है. जिसकी सुनवाई के लिए वह रामपुर लाए गए थे.
इस मामले को लापरवाही मानते हुए अजहर अली को पेशी पर लाए दारोगा रमेश गिरी, हेड कांस्टेबल महिंद्र पाल, सिपाही भरत और मोनू पाल को डीआईजी मुरादाबाद शलभ माथुर ने निलंबित कर दिया है. पुलिसकर्मियों को न्यायिक अभिरक्षा में मुरादाबाद जेल में बंद अभियुक्त अजहर अली को सीधे सुनवाई के लिए न्यायालय ले जाना था. लेकिन, उन्होंने ऐसा नहीं किया.