उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अजहर अली को पेशी पर लाए दरोगा सहित 4 पुलिसकर्मी निलंबित

रामपुर के पूर्व चेयरमैन अजहर अली को पेशी पर लाने वाले इंस्पेक्टर समेत 4 पुलिसकर्मी को लापरवाही के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है.

4 पुलिसकर्मी निलंबित
4 पुलिसकर्मी निलंबित

By

Published : Jul 28, 2022, 9:25 PM IST

रामपुर:जेल से अदालत पेशी के लिए लाए गए रामपुर के पूर्व चेयरमैन अजहर अली खान सपा नेता आजम खान के साथ दिखाई देने पर एक दारोगा सहित 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. आजम खान के कोर्ट से निकलने के दौरान अजहर अली खान उनके साथ-साथ आते हुए दिखाई दिए थे.

गौरतलब है कि 25 जुलाई को सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान सुनवाई के लिए रामपुर के एमपी/एमएलए कोर्ट पहुंचे थे. सुनवाई के बाद जब आजम खान मीडिया से रूबरू हुए, तब वीडियो फ्रेम में रामपुर के पूर्व चेयरमैन अजरह अली खान भी दिखाई दिए. अजहर अली खान मुरादाबाद की जेल में बंद हैं. उन पर रामपुर के एमपी/एमएलए कोर्ट में भी मुकदमा चल रहा है. जिसकी सुनवाई के लिए वह रामपुर लाए गए थे.

जानकारी देते बीजेपी नेता आकाश सक्सेना

इस मामले को लापरवाही मानते हुए अजहर अली को पेशी पर लाए दारोगा रमेश गिरी, हेड कांस्टेबल महिंद्र पाल, सिपाही भरत और मोनू पाल को डीआईजी मुरादाबाद शलभ माथुर ने निलंबित कर दिया है. पुलिसकर्मियों को न्यायिक अभिरक्षा में मुरादाबाद जेल में बंद अभियुक्त अजहर अली को सीधे सुनवाई के लिए न्यायालय ले जाना था. लेकिन, उन्होंने ऐसा नहीं किया.

लाल घेरे में आजम खान के पीछे अजहर अली

यह भी पढ़ें:लुलु मॉल विवाद पर बोले आजम खान, हमने न लुलू देखा, न लोलो...आगे सुनकर नहीं रोक पाएंगे हंसी

आजम खान का मीडिया से बात करने का वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी नेता आकाश सक्सेना ने पुलिसवालों की शिकायत डीआईजी रेंज शलभ माथुर से की. इसके बाद पूरे मामले की जांच हुई. जांच के बाद मुरादाबाद पुलिस लाइन के चार पुलिसकर्मियों को लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया गया. निलंबित पुलिसकर्मियों की ड्यूटी अजहर खान को मुरादाबाद जेल से रामपुर कोर्ट ले जाने में लगी थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details