रामपुर: फिल्म अभिनेत्री और रामपुर की पूर्व सांसद जयाप्रदा ने ईद के मौके पर जिलेवासियों को मुबारकबाद दी है. उन्होंने देश में अमन-चैन कायम रहे, इसकी दुआ भी मांगी है. इसके साथ ही जयाप्रदा ने लोगों से प्यार और भाईचारे से ईद के पर्व को मनाने की अपील की.
पूर्व सांसद जयाप्रदा ने रामपुर वासियों को दी ईद की मुबारकबाद - people celebrating eid in india
पूर्व सांसद और अभिनेत्री जयाप्रदा ने रामपुर वासियों को ईद की मुबारकबाद दी है. उन्होंने लोगों से प्यार और भाईचारे से ईद के पर्व को मनाने की अपील की है. साथ ही लॉडाउन का पालन करने की अपील भी की.
रामपुर की पूर्व सांसद जयाप्रदा ने ईद की बधाई दी और कहा, 'आदाब, नमस्कार ईद के मौके पर मेरी ओर से आप सब को बहुत बहुत बधाई. मैं उम्मीद करती हूं कि हम सब आपसी गिले-शिकवे भुलाकर गंगा-जमुनी तहजीब को कायम रखकर भाईचारा बनाए रखेंगे. ईद की सेवई का आनंद लेंगे. आपकी बहन जयाप्रदा.
साथ ही जयाप्रदा ने कहा कि देश में लॉकडाउन है. सरकार कोरोना वायरस से बचाव के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है. सभी व्यक्ति लॉकडाउन के नियमों का पालन करें और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए ईद का त्योहार प्यार और भाईचारे के साथ मनाएं.