रामपुरः भारतीय जनता पार्टी का दामन छोड़ जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन अमरीश पटेल कई प्रधानों और जिला पंचायतों के साथ एसपी में शामिल हो गये हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी में उनका दम घुट रहा था. किसी भी कार्यकर्ताओं का काम नहीं हो रहा था. इसलिए मैंने आजम खान में आस्था दिखाकर समाजवादी पार्टी ज्वाइन की है.
रामपुर के समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर काफी चहल-पहल थी. मिलक निवासी जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन और जिला पंचायत सदस्य पति अमरीश पटेल ने अपने साथ में 50 प्रधानों से ज्यादा और क्षेत्र पंचायतों को लेकर बीजेपी छोड़ समाजवादी पार्टी ज्वाइन की. समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर एक जनसभा का आयोजन किया गया. जिसमें जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल ने अमरीश पटेल को समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई. इस दौरान काफी लोग मौजूद थे और समाजवादी पार्टी का कुनबा काफी बड़ा है.
जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन अमरीष पटेल ने कहा कि बीजेपी में था तो वहां दम घुट रहा था. वहां न तो मेरा और न ही कार्यकर्ताओं का काम हो रहा था. पार्टी के भीतर कोई सुनने वाला नहीं था. अमरीश पटेल ने कहा कि मैंने ये एहसास किया कि भारतीय जनता पार्टी हमारे जैसे पिछड़ी जाति के कार्यकर्ताओं के काम करने लायक नहीं है.