रामपुर: टांडा क्षेत्र के लालपुरकलां गांव में मौजूदा प्रधान पर कुछ लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस हमले में प्रधान हारून गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि उनके भतीजे वसीम की मौके पर ही मौत हो गई. फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. इस दौरान हमलावर भीड़ को देख फरार हो गए. सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत घटना स्थल पर पहुंची. मृतक के शव का पंचनामाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, गंभीर रूप से घायल प्रधान हारून को पहले जिला अस्पताल और फिर वहां से डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया.
लालपुरकलां गांव में प्रधान पर ताबड़तोड़ फायरिंग, प्रधान घायल, भतीजे की मौत यह भी पढ़ें: कुख्यात नीलेश राजपूत पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, नोएडा पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में लगी गोली
गांव में दहशत का माहौल: इस घटना से गांव में दहशत व्याप्त हो गई है. चुनावी रंजिश के कारण प्रधान हारून पर फायरिंग हुई. बताया जाता है कि मंगलवार सुबह प्रधान हारून घर के बाहर कुर्सी पर बैठे थे. उनके साथ उनका एक भतीजा भी बैठा था. तभी अचानक कई लोग वहां पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. हमलावर भी इसी गांव के बताए जाते हैं.
गांव में भारी पुलिस बल तैनात: स्थानीय लोगों के मुताबिक जिला पंचायत चुनाव में जो लोग हारून से हार गए थे, उन्होंने बदला लेने के लिए हारून पर हमला किया है. घटना के बाद अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संसार सिंह घटनास्थल पहुंचे. हारून के परिजनों से पूछताछ की. पुलिस ने बताया कि मामला काफी संवेदनशील है. स्थिति की गंभीता को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है.
हमालवर इनामी बदमाश है: जिला पंचायत सदस्य मुस्तफा हुसैन ने बताया कि हमलावर एक इनामी बदमाश है. उसके साथ पहले भी दो तीन बार झगड़ा हो चुका है. इसमें सबसे बड़ी लापरवाही पुलिस की है क्योंकि पुलिस ने इस इनामी बदमाश को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है. वह खुलेआम गुंडागर्दी कर रहा है. इस घटना के बारे में पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने बताया आज जनपद रामपुर के थाना टांडा के ग्राम लालपुर अंतर्गत एक फायरिंग के घटना घटित हुई. इसमें घटनास्थल का तत्काल निरीक्षण किया गया. चश्मदीद लोगों से पता चला कि दो व्यक्तियों ने फायरिंग की थी.
फायरिंग में 3 व्यक्तियों को गोली लगी थी, जिसमें हारून ठेकेदार नाम का व्यक्ति जो पूर्व में प्रधान रहा है. दूसरा उसका भतीजा वसीम जिसकी मौके पर ही मौत हो गई. तीसरे व्यक्ति का नाम रहमत है. हारून की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. इस घटना में 2 लोगों द्वारा फायरिंग की गई. जिसका नाम वसीम और नाजिम है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप