उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Apr 23, 2021, 6:12 AM IST

ETV Bharat / state

रामपुर में मामूली विवाद में हुई फायरिंग, दो घायल

रामपुर जिले के टांडा कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार को मामूली विवाद में दो पक्ष भिड़ गए. इस दौरान जमकर लाठी-डंडे चले और फायरिंग हुई. घटना में दो लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.

कोतवाली टांडा
कोतवाली टांडा

रामपुरः कोतवाली टांडा क्षेत्र के महुआखेड़ा गांव में बच्चों के मामूली विवाद में पूर्व प्रधान और प्रधान पद प्रत्याशी के कई लोग लाठी-डंडे लेकर आमने-सामने हो गए. इस दौरान फायरिंग भी हुई, जिससे गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. इस घटना की किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसमें साफतौर पर देख सकते हैं कि किस तरह से राइफल और बंदूकों से फायरिंग की जा रही है. मामले में उपनिरीक्षक श्रीपाल सिंह की तहरीर पर पुलिस ने 26 नामजद और 10 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

मामूली विवाद में हुई फायरिंग.

अवैध असलहों से हुई फायरिंग
महुआखेड़ा गांव में पूर्व प्रधान सलीम अहमद और प्रधान पद प्रत्याशी जलील अहमद दोनों पड़ोसी हैं. इन दोनों पड़ोसियों का गुरुवार शाम बच्चों को लेकर कुछ विवाद हुआ जिसमें बड़े कूद पड़े और एक दूसरे की जान लेने पर उतारू हो गए. पहले कुछ कहासुनी हुई और बाद में लाठी-डंडे चले. उसके बाद एक दूसरे पर दोनों पक्षों ने पत्थरबाजी की और अवैध राइफलों से फायरिंग शुरू कर दी. दोनों पक्ष एक दूसरे पर बुरी तरह हमलावर थे. ऐसी स्थिति में गांव में डर और भय का माहौल हो गया. लोग डर की वजह से अपने-अपने घरों में दुबक गये. घटना में दो लोग घायल हुए हैं, जिनका उपचार सरकारी अस्पताल में चल रहा है.

यह भी पढ़ेंः-तंत्र-मंत्र के दौरान कोरोना संक्रमित महिला की हॉस्पिटल के बेड पर मौत

6 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने बताया कि थाना टांडा के चौकी दड़ियाल से एक सूचना प्राप्त हुई कि महुआखेड़ा गांव में दो पक्षों में झगड़ा हो रहा है और फायरिंग हो रही है. पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों पक्ष पुलिस पर भी हमलावर हो गए. पुलिस के साथ गाली-गलौज करने लगे. पुलिस ने मौके से दोनों पक्षों के तीन-तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी लोग मौके से फरार हो गए. एक पक्ष के सलीम और उसके दो लोग साथ के हैं और दूसरे पक्ष के नासिर और उसके 2 साथी हैं. सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और जो अन्य लोग हैं उनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. अपर पुलिस अधीक्षक ने इसे बच्चों का विवाद बताया है, वहीं परिजन इसे चुनावी रंजिश ब ता रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details