उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर में मॉल एवेन्यू का पूर्व अधिकारी गिरफ्तार - सैयद गुलाम सय्यदेन

उत्तर प्रदेश के रामपुर में पुलिस ने मॉल एवेन्यू के पूर्व अधिकारी को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी जौहर यूनिवर्सिटी में शत्रु संपत्ति के फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन को हड़पने के मामले में की गई है. इससे पहले पुलिस ने 24 जून को सांसद आजम खां के मीडिया प्रभारी फसाहत अली उर्फ सानू को भी गिरफ्तार किया था.

ex mall avenue officer arrested in rampur
रामपुर में मॉल एवेन्यू का पूर्व अधिकारी गिरफ्तार.

By

Published : Jul 3, 2020, 8:18 PM IST

Updated : Jul 3, 2020, 8:37 PM IST

रामपुर:सपा सांसद आजम खां पर एक के बाद एक मुसीबतों का पहाड़ टूटने लगा है. आजम खां और उनके परिवार पर कई मामलों में मुकदमा दर्ज हैं, जिसमें वे परिवार सहित सीतापुर की जेल में बंद है. उनमें से एक मामला जौहर यूनिवर्सिटी में शत्रु संपत्ति के फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन हड़पने का है. इस मामले में शुक्रवार को रामपुर पुलिस ने उत्तर प्रदेश शिया सेंटर बोर्ड-2 मॉल एवेन्यू के तत्कालीन प्रशासनिक अधिकारी सैयद गुलाम सय्यदेन को गिरफ्तार किया है.

जानकारी देते क्षेत्राधिकारी.

सैय्यद गुलाम सय्यदेन से पूछताछ की जा रही है. इस मामले में आजम खां, पत्नी तंजीन फातिमा, बेटे अब्दुल्लाह आजम समेत 9 नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज है, जिसकी विवेचना के अंतर्गत यह गिरफ्तारी की गई है.

क्षेत्राधिकारी सत्यजीत गुप्ता ने इस सम्बन्ध में बताया कि थाना अजीमनगर में मुकदमा अपराध संख्या 312/19 दर्ज है. इसमें आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471, 447, 201, 120 बी और सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के अंतर्गत धारा 3 में मुकदमा दर्ज है. इसमें मोहम्मद आजम खां, पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्लाह आजम के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी गई है. ये पूर्व से ही जेल में निरूद्ध भी हैं.

क्षेत्राधिकारी ने बताया कि इसी विवेचना के क्रम में अभियुक्त सैयद गुलाम सय्यदेन पुत्र स्वर्गीय सय्यदेन गुलाम शिवतेन रिजवी निवासी मकान नंबर 169/173 डीबीगंज थाना, सआदतगंज, जनपद लखनऊ को गिरफ्तार किया गया है. सैयद गुलाम सय्यदेन उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल बोर्ड-2 माल एवेन्यू, लखनऊ में तैनात थे. आजम खां के साथ मिलकर धोखाधड़ी कर शत्रु संपत्ति को कब्जाने के जुर्म में इनको रामपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है. इनको न्यायालय में आज पेश नहीं किया जा सका.

ये भी पढ़ें:रामपुर: सांसद आजम खां का मीडिया प्रभारी फसाहत अली गिरफ्तार

इससे पहले पुलिस ने आजम खां के मीडिया प्रभारी फसाहत अली उर्फ शानू को भी गिरफ्तार किया था. फसाहत अली लंबे समय से फरार चल रहा था. उसके ऊपर 24 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने गिरफ्तार शानू के पास से नकदी, आभूषण और यतीमखाना प्रकरण में लूटी गईं 2 भैंस बरामद की थीं. यतीम खाना प्रकरण में मारपीट, लूट, डकैती और तोड़फोड़ के मामले में शानू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था.

Last Updated : Jul 3, 2020, 8:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details