रामपुर:सपा सांसद आजम खां पर एक के बाद एक मुसीबतों का पहाड़ टूटने लगा है. आजम खां और उनके परिवार पर कई मामलों में मुकदमा दर्ज हैं, जिसमें वे परिवार सहित सीतापुर की जेल में बंद है. उनमें से एक मामला जौहर यूनिवर्सिटी में शत्रु संपत्ति के फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन हड़पने का है. इस मामले में शुक्रवार को रामपुर पुलिस ने उत्तर प्रदेश शिया सेंटर बोर्ड-2 मॉल एवेन्यू के तत्कालीन प्रशासनिक अधिकारी सैयद गुलाम सय्यदेन को गिरफ्तार किया है.
सैय्यद गुलाम सय्यदेन से पूछताछ की जा रही है. इस मामले में आजम खां, पत्नी तंजीन फातिमा, बेटे अब्दुल्लाह आजम समेत 9 नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज है, जिसकी विवेचना के अंतर्गत यह गिरफ्तारी की गई है.
क्षेत्राधिकारी सत्यजीत गुप्ता ने इस सम्बन्ध में बताया कि थाना अजीमनगर में मुकदमा अपराध संख्या 312/19 दर्ज है. इसमें आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471, 447, 201, 120 बी और सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के अंतर्गत धारा 3 में मुकदमा दर्ज है. इसमें मोहम्मद आजम खां, पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्लाह आजम के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी गई है. ये पूर्व से ही जेल में निरूद्ध भी हैं.