उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: घर में घुसकर बिजली विभाग के कर्मचारियों ने की बदसलूकी - electricity department

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में बिजली विभाग की बदसलूकी का मामला सामने आया है. रात के 11 बजे के बाद बिजली विभाग की ओर से चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान लोगों के घर में घुसकर बदसलूकी की गई. वहीं इसका विरोध करने पर बिजली विभाग के कर्मचारियों ने हाथापाई भी की.

बिजली विभाग के कर्मचारियों ने की हाथापाई
बिजली विभाग के कर्मचारियों ने की हाथापाई

By

Published : Sep 21, 2020, 3:52 AM IST

रामपुर: जिले में बिजली विभाग के कर्मचारियों पर चेकिंग के नाम पर लोगों से अवैध वसूली और उपभोक्ताओं के साथ मारपीट करने का मामले सामने आया है. आरोप है कि जिले के मोहल्ला तकिया मुबारक शाह में रात को बिजली विभाग के कर्मचारी एक घर में सीढ़ी लगाकर घुस गए और घर के मालिक से बदतमीजी की और मारपीट भी की. पीड़ित की पत्नी ने थाना गंज में बिजली विभाग के खिलाफ तहरीर दी है.

जिले के मोहल्ला तकिया मुबारक शाह में शनिवार की रात बिजली विभाग के कर्मचारियों ने चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग अभियान के दौरान रात के 11:30 बजे बिजली विभाग के कर्मचारी मोहल्ले के रिक्शा चालक हामिद खां के घर सीढ़ी लगाकर चढ़ गए. उनके घर में उतरकर बिजली विभाग के कर्मचारियों ने परिवार वालों से बदसलूकी की और साथ ही साथ हामिद खां से हाथापाई की. इस दौरान उनके सिर में किसी चीज से हमला कर दिया, जिससे हामिद लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया. हामिद को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है. वहीं इस मामले को लेकर पीड़ित की पत्नी ने थाना गंज में बिजली विभाग के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी है.

वहीं रविवार को आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष फैसल खान लाला पीड़ित घायल रिक्शा चालक का हाल जानने जिला अस्पताल पहुंचे. फैसल लाला ने कहा कि रामपुर में बिजली विभाग ने आतंक मचा रखा है. रात को 11 बजे से लेकर 2 बजे तक अवैध रूप से लोगों के घरों में सीढ़ी लगाकर घुस रहे हैं. उनके घरों में औरतों से बदसलूकी कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details