उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तो क्या आजम खान के गढ़ में जयाप्रदा और डिंपल यादव होंगी आमने-सामने ! - रामपुर विधानसभा सीट

लोकसभा चुनाव 2019 में यूपी की रामपुर सीट पर मुकाबला काफी दिलचस्प रहा था. सपा के कद्दावर नेता आजम खान ने भाजपा उम्मीदवार जयाप्रदा को यहां बड़े अंतर से मात दी थी. चुनाव के दौरान आजम खान जयाप्रदा के खिलाफ विवादित टिप्पणी को लेकर चौतरफा आलोचना का शिकार हुए थे. अब इस सीट पर फिर से कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है. इस बार जयाप्रदा के सामने डिंपल यादव की बड़ी चुनौती देखने को मिल सकती है.

रामपुर से चुनाव लड़ सकती हैं डिंपल यादव.

By

Published : Jul 17, 2019, 7:05 PM IST

रामपुर: यूपी विधानसभा उपचुनाव में रामपुर सीट से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव मैदान में उतर सकती हैं. साथ ही भाजपा की ओर से जयाप्रदा उम्मीदवार हो सकती हैं. जब से डिंपल यादव के चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हुई हैं तब से सपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. ईटीवी भारत से बातचीत में स्थानीय लोगों ने डिंपल के चुनाव लड़ने पर खुशी जताई.

डिंपल यादव के चुनाव लड़ने से उत्साहित रामपुरवासी.
आजम खान का सियासी गढ़
  • रामपुर को सपा के कद्दावर नेता आजम खान का गढ़ माना जाता है और समाजवादी पार्टी में भी आजम खान का कद काफी ऊंचा है.
  • ऐसे में इस सीट पर होने वाले उपचुनाव में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के मैदान में उतरने की अटकलें तेज हो गई हैं.
  • रामपुर में लोग डिंपल यादव के चुनाव लड़ने को लेकर काफी खुश हैं.
  • चर्चा इस तरह की भी है कि उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी जयाप्रदा को मैदान में उतार सकती है.
  • माना जा रहा है कि जयाप्रदा को टक्कर देने के लिए ही अखिलेश और आजम खान डिंपल यादव को प्रत्याशी बना सकते हैं.
  • हालांकि, किसी भी दल की ओर से इस मामले में आधिकारिक बयान नहीं आया है.

यह उपचुनाव काफी दिलचस्प रहेगा क्योंकि इस उपचुनाव में आजम खान की साख दांव पर होगी. उन्होंने लोकसभा चुनाव में एक लाख से ज्यादा वोटों के भारी अंतर से जयाप्रदा को पराजित किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details