उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी - गंगा घाटों पर उमड़ी भीड़

प्रदेश के रामपुर में कार्तिक पूर्णिमा मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया. यहां कोसी नदी में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. इस दौरान प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से कड़े इंतजाम किए थे.

कार्तिक पूर्णिमा पर कोसी नदी में श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी.

By

Published : Nov 12, 2019, 9:05 PM IST

रामपुर: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मंगलवार को गंगा घाटों पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. जब देव-दीपावली के अवसर पर पुण्य लाभ के लिए भारी संख्या में लोग गंगा घाटों पर आस्था की डुबकी लगाते नजर आए. वहीं रामपुर में कोसी नदी में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने स्नान कर पुण्य कमाया.

कार्तिक पूर्णिमा पर कोसी नदी में श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी.

घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम

पुलिस-प्रशासन ने घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए थे. साथ ही श्रद्धालुओं के आने-जाने के लिए नदी पर एक अस्थाई पुल भी बनाया गया था. कोसी नदी के घाट पर भव्य मेला भी लगा था. इसके अलावा विभिन्न संगठनों की ओर से प्रत्येक वर्ष की तरह कई कैंप भी लगाए गए.

मेला स्थल पर पीने के पानी के लिए टैंकरों के साथ ही नलों की भी व्यवस्था की गई थी. वैश्य समाज की ओर से भी एक खिचड़ी भोज का भी आयोजन किया गया.


सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहे और साफ सफाई व्यवस्था का भी काफी अच्छा इंतजाम किया गया. लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई. शांतिपूर्ण तरीके से लोग कार्तिक पूर्णिमा का स्नान किया.
-जे पी गुप्ता, अपर जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details