उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: वसूली करने पहुंची राजस्व विभाग टीम को बंधक बनाने का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में बकाया वसूलने पहुंची टीम को बकायेदार ने बंधक बनाने का प्रयास किया. इस दौरान बकायेदार ने टीम पर चोरी का आरोप भी लगाया. फिलहाल टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

By

Published : Aug 25, 2019, 11:46 AM IST

बकायेदार को गिरफ्तार कर ले जाती टीम.

रामपुर: जिले के मोहल्ला आखाड़ा सर्राफा में वसूली करने पहुंची राजस्व विभाग की टीम के साथ बकायेदार ने अभद्र व्यवहार किया. साथ ही टीम को बंधक बनाने का प्रयास भी किया. इस दौरान बकायेदार ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को इक्ट्ठा कर लिया और टीम पर चोरी का आरोप लगाने लगा. इन सबके बावजूद राजस्व विभाग की टीम बकायेदार को गिरफ्तार कर थाने में बंद कर दिया.

जानकारी देते नायब तहसीलदार केजी. मिश्रा.

इसे भी पढ़ें:- डिफॉल्टरों की सूची में सबसे ऊपर सपा जिलाध्यक्ष का नाम, जारी होगा वारंट

टीम पर लगाया चोरी का आरोप

  • रामपुर के मोहल्ला अखाड़ा सर्राफा निवासी गुलवेज खान पर विजया बैंक का करीब ढाई लाख रुपये बकाया है.
  • बकाया की आरसी जारी होने के बाद वसूली के लिए नायब तहसीलदार केजी मिश्रा के साथ टीम बकायेदार की दुकान पर पहुंची.
  • यहां गुलवेज ने नायब तहसीलदार से मांग पत्र छीनकर फाड़ दिया और शोर मचाकर लोगों को भी इकट्ठा कर लिया.
  • गुलवेज ने टीम को बंधक बनाने की भी कोशिश की.
  • इन सबके बावजूद टीम ने गुलवेज को गिरफ्तार करके अपने साथ ले गई और थाने में बंद कर दिया.

राजस्व विभाग की टीम शनिवार को अखाड़ा सोहराब खान पर वसूली के लिए गई थी. यहां बकायेदार ने टीम के कर्मचारियों को बंधक बनाने की कोशिश की और 20 हजार रुपये चोरी का आरोप लगाने लगा. राजस्व विभाग की टीम ने और पुलिस ने बकायेदार गुलवेज को गिरफ्तार कर लिया है.
-केजी. मिश्रा, नायब तहसीलदार

ABOUT THE AUTHOR

...view details