उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

24 बीघे जमीन के लिए बहू ने घोंटा 'रिश्तों का गला', गिरफ्तार - murder in land dispute

रामपुर में 24 बीघे जमीन के लिए बहू ने रिश्तों को शर्मसार कर दिया. जमीन को लेकर हुए विवाद में आरोपी बहू ने गला दबाकर सास की हत्या कर दी.

आरोपी बहू.
आरोपी बहू.

By

Published : Nov 27, 2020, 7:45 PM IST

रामपुर:थाना कैमरी में 24 बीघे जमीन के लिए बहू ने अपनी सास की गला घोंटकर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आरोपी बहू को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है.

गला दबाकर की हत्या
24 बीघे जमीन सास के नाम दर्ज थी. उसे उसकी बहू अपने नाम करवाना चाहती थी. लेकिन. सास जमीन को बहू के नाम नहीं कर रही थी. इसे लेकर दोनों के बीच काफी दिनों से अनबन चल रही थी. आरोपी बहू ने गुस्से में आकर सास की गला दबाकर हत्या कर दी.

मामला रामपुर के थाना कैमरी क्षेत्र के गांव का है. जान नत्थू लाल गंगवार की 85 वर्षीय पत्नी रामकली की उसी की बहू ने गला घोट कर हत्या कर दी. मामला 24 बीघे जमीन से जुड़ा है. नत्थू लाल गंगवार की 39 बीघे जमीन थी. नत्थू लाल ने 39 बीघे जमीन में से 15 बीघे जमीन अपने नाती (बेटी के बेटे) के नाम कर दी थी. बची हुई 24 बीघे जमीन पर रामकली खुद खेती किसानी करती थी. उनकी बहू जमीन को अपने नाम करवाना चाहती थी.

इसे भी पढ़ें-शादी समारोह में हर्ष फायरिंग, दो गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details