रामपुर:सांसद आजम खां के अधिवक्ता खलील उल्ला खान के प्रार्थना पत्र पर संज्ञान लेते हुए अदालत ने रामपुर जेलर को तलब किया है. आजम खां उनकी पत्नी और बेटे को बिना अदालत को सूचित किए या रामपुर जेल से सीतापुर जेल भेजे जाने पर जवाब तलब किया है. रामपुर जेल के अधिकारी अब इस मुद्दे पर अदालत को शुक्रवार को जवाब पेश करेंगे.
रामपुर: सांसद आजम खां के जेल ट्रांसफर पर कोर्ट ने जेलर को किया तलब
सांसद आजम खां उनकी पत्नी और बेटे को बिना अदालत को सूचित किए रामपुर जेल से सीतापुर जेल भेजे जाने पर कोर्ट ने जेलर को तलब किया है. रामपुर जेल के अधिकारी अब इस मुद्दे पर अदालत को शुक्रवार को जवाब पेश करेंगे.
सांसद आजम खां के अधिवक्ता खलील उल्ला खान
सांसद आजम खां के लिए गुरुवार अदालत में राहत भरा दिन रहा. उनको आचार संहिता के उल्लंघन के आठ मामलों में अदालत ने जमानत दे दी. इसके साथ ही उनके वकील ने अदालत में यह एप्लीकेशन लगाई थी कि ज्यूडिशियल कस्टडी जिस अदालत द्वारा दी गई है, उसके संज्ञान में लाए बिना और बिना अनुमति लिए प्रशासन द्वारा उन्हें सीतापुर जेल भेज दिया गया. जिसके बाद अदालत ने रामपुर जेलर को तलब किया है.
Last Updated : Feb 27, 2020, 11:36 PM IST