रामपुर: कोरोना वायरस ने पूरे देश में हड़कंप मचा रखा है. इसी बीच जिला अस्पताल में कोरोना वायरस की संदिग्ध महिला के पहुंचने से अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि महिला को सीआरपीएफ के डॉक्टर ने अस्पताल में भेजा था. यह महिला मूल रूप से बिहार की रहने वाली है, जो कि कोरोना वायरस से संदिग्ध बताई जा रही है.
जिला अस्पताल के सीएमएस आरके मित्तल ने बताया कि सीआरपीएफ के एक डॉक्टर ने महिला को अस्पताल में भेजा था. हमने जांच के लिए महिला को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया है. चेकअप के बाद ही आगे की पुष्टि की जाएगी कि महिला कोरोना वायरस से संक्रमित है या नहीं.