रामपुर:कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी गुरुवार को रामपुर पहुंचीं. जहां प्रियंका गांधी का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. प्रियंका गांधी ने चमरोआ विधानसभा के नगलिया आकिल गांव में एक जनसभा को संबोधित किया और अपने विरोधियों पर जमकर बरसीं. उन्होंने जनता को इस बार चुनाव में जगाने की कोशिश की. उन्होंने कहा जाति धर्म के नाम पर आपसे वोट लिया जाता है. उसके बाद आपको अगले 5 साल तक छोड़ दिया जाता है. आपकी बेरोजगारी की, महंगाई की, कोई बात नहीं करता. प्रियंका गांधी ने कहा मोदी के दो जहाजों की कीमत 16 हजार करोड़ की है, जिससे वे पूरी दुनिया घूमते हैं.
विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज नेता अपने-अपने प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए जनता के बीच जा रहे हैं. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी रामपुर पहुंचीं. रामपुर पहुंचकर उन्होंने चमरोआ विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी युसूफ अली के लिए जनता से वोट मांगें और नगलिया आकिल गांव में एक जनसभा को संबोधित किया.
इसे भी पढ़ेंःप्रियंका गांधी का 'जिम्मेदार कौन?' अभियान, सरकार से पूछे ये सवाल
प्रियंका गांधी ने अपनी स्पीच के दौरान कहा कि आपका वोट धर्म के नाम पर और जाति के नाम पर मिलने वाला है, तो बताइए आप के लिए कोई काम क्यों करेगा? उनको तो मालूम है 5 साल बाद आएंगे. जाति धर्म की बातें करेंगे, सांप्रदायिक बातें करेंगे और आपका वोट उसको मिल जाएगा. काम की बात कौन कर रहा है, तो मैं आपको यह बताने आई हूं कि काम की बात कांग्रेस पार्टी कर रही है. प्रियंका गांधी ने कहा हर सरकार का, हर नेता का, हर राजनीतिक दल का धर्म होता है कि उससे बड़ा कोई धर्म नहीं होता है. प्रियंका गांधी ने कहा कि इस देश में 14,000 करोड़ गन्ने का बकाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दो हवाई जहाज 16,000 करोड़ के हैं, जिससे पूरी दुनिया घूमते हैं. प्रधानमंत्री अमरीका, रुस और पाकिस्तान गए. लेकिन अपने दरवाजे पर बैठे किसानों की समस्या सुनने एक बार नहीं आए.
प्रियंका गांधी ने कहा मैं शहीद किसानों के परिवारों से मिली हूं, जिनको एक मंत्री के बेटे ने जीप से कुचल डाला. आज वह मंत्री कहां हैं, वे मंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बराबर में मंच पर बैठता है. उसका इस्तीफा नहीं मांगा. प्रियंका गांधी ने कहा कि कोई गर्मी निकालने की बात करता है तो कोई चर्बी निकालने की बात करता है. लेकिन भर्ती कौन निकालेगा, भर्ती की बात कोई नहीं करता है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप