रामपुर : जिले के कोतवाली टांडा क्षेत्र में जमीन के चलते एक जीजा ने अपने सौतेले साले की गला घोटकर हत्या कर दी. पुलिस ने हत्यारोपी जीजा को मौके से गिरफ्तार किया है. आरोप है कि साले के मरने के बाद सारी प्रॉपर्टी उसके यानी उसकी पत्नी के नाम आ जाएगी. इसी लालच में जीजा ने यह कदम उठाया और अपने इकलौते साले को मौत के घाट उतार दिया.
धनुपुरा गांव के मजरा अपलगढ़ में रामगोपाल रहता है. रामगोपाल की पहली पत्नी से एक बेटी गीता है. उसके बाद उसने दूसरी शादी की उससे उसका एक बेटा अर्जुन है. रामगोपाल ने अपनी बेटी की शादी नंदकिशोर से की थी. रामगोपाल के दामाद नंदकिशोर के मन में जमीन का लालच आया उसने सोचा रामगोपाल की जो जमीन है वह बेटा और बेटी दोनों में बटेगी. इसी लालच में उसने अपने सौतेले साले अर्जुन की गला दबाकर हत्या कर दी. इससे अर्जुन की मौत के बाद रामगोपाल की सारी जमीन जायदाद उसकी बेटी गीता के नाम हो जाएगी.
रामपुर : जमीन के लालच में जीजा ने की साले की हत्या - Rampur crime news
रामपुर में जमीन के ललाल में एक जीजा ने अपने साले की गला घोटकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक साले के मरने के बाद सारी प्रॉपर्टी उसकी पत्नी के नाम हो जाएगी. इसी लालच में आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया.
हत्या
इसे भी पढ़ें-मेरठ : प्रॉपर्टी के लालच में बहु ने कराई थी ससुर की हत्या
इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संसार सिंह ने बताया कि धनूपुरा गांव के रहनेवाले रामगोपाल ने जमीन के लालच में अपने सौतेले साले अर्जुन की गला दबाकर हत्या कर दी है. मौके से नंदकिशोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.