उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी की घोषणा, जानें कौन है उम्मीदवार - यूपी समाचार

यूपी के रामपुर में होने वाले उपचुनाव में भाजपा ने अपने प्रत्याशी की घोषणा की. भाजपा ने भारत भूषण गुप्ता को अपना प्रत्याशी घोषित किया है.

रामपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी घोषित.

By

Published : Sep 29, 2019, 7:19 PM IST

रामपुर:यूपी उपचुनाव को लेकर सियासत गरमा गई. जिले में होने वाले उपचुनाव में भाजपा ने अपने प्रत्याशी की घोषणा की. भाजपा ने भारत भूषण गुप्ता को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. रामपुर भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशी भारत भूषण का स्वागत करते हुए एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई.

रामपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी घोषित.
इस सीट से 9 बार विधायक बन चुके हैं आजम खान
यूपी उपचुनाव को लेकर सियासत गरमा गई है. रामपुर (37) विधानसभा में उपचुनाव होना है. उपचुनाव की घोषणा होने के बाद सभी सियासी पार्टियों ने जनता से रूबरू होना शुरू कर दिया है. इस उपचुनाव में सबकी नजर रामपुर विधानसभा सीट पर रहेगी, क्योंकि यह सीट आजम खान की विरासत की सीट है. आजम खान इस सीट से नौ बार विधायक बन चुके हैं और अब वे मौजूदा सांसद हैं. सपा ने अभी अपने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है.

मेरा मुकाबला किसी से नहीं: भाजपा प्रत्याशी
भाजपा प्रत्याशी भारत भूषण गुप्ता ने बताया भारतीय जनता पार्टी ने मुझ पर विश्वास जताया है और रामपुर विधानसभा मेरा कार्यक्षेत्र रहा है. मेरा मुकाबला किसी से नहीं है. मेरा एक ही मिशन है कि यहां पर भारतीय जनता पार्टी जीते और कमल का फूल खिले. मेरा किसी से मुकाबला नहीं है, बल्कि सब लोग मुझसे मुकाबले के चक्कर में हैं.

सपा प्रत्याशी का है इंतजार
सपा प्रत्याशी के कयास लगाए जा रहे हैं. सूत्रों के हवाले से पता चला है कि आजम खान अपनी पत्नी राज्यसभा सांसद तंजीम फातमा को चुनाव में उतार सकते हैं. कांग्रेस और बसपा ने पहले ही अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी थी. कांग्रेस से अरशद अली गुड्डू और बहुजन समाज पार्टी के जुबेर मसूद खान का टिकट फाइनल हो गया है.

टिकट मिलने के बाद रास्ता साफ
भाजपा के टिकट की दौड़ में काफी लंबी लाइन थी. भारत भूषण को टिकट मिलने के बाद रास्ता साफ हो गया है. भाजपा ने भारत भूषण गुप्ता को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. प्रत्याशी की घोषणा होने के बाद भाजपा जिला कार्यालय पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है.

इसे भी पढ़ें:-रामपुर कोतवाली का लोगों ने किया घेराव, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

कार्यकर्ता पार्टी को चुनाव लड़ाएंगे मुझे नहीं. हम चुनाव भारतीय जनता पार्टी को जिताने और कमल का फूल खिलाने के लिए लड़ेंगे.
-भारत भूषण गुप्ता, भाजपा प्रत्याशी

ABOUT THE AUTHOR

...view details