उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गुपचुप गलियों की खाक छान रहे आजम खान, रूठों को गले लगा मना रहे - आजम खान का रामपुर में प्रचार

रामपुर उपचुनाव के लिए आजम खान बिना कोई शोर-शराबे के गुपचुप गली-गली प्रचार कर रहे हैं. वह एक-एक शख्स से मिल रहे हैं और उन्हें गले लगा रहे हैं. आजम खान का इतना शांत प्रचार देखकर हर कोई हैरत में है.

Etv bharat
गुपचुप गलियों की खाक छान रहे आजम खान, रूठों को गले लगा मना रहे

By

Published : Nov 26, 2022, 7:20 PM IST

रामपुरः उपचुनाव में पहली बार आजम खान (Azam Khan) बिना शोर-शराबे के गुपचुप गली-गली प्रचार (silence conveying) करते नजर आ रहे हैं. वह एक-एक शख्स से मिल रहे हैं. रूठों को वह गले लगाकर मना रहे हैं. आजम खान का ऐसा प्रचार देखकर हर कोई हैरत में है.

दरअसल, कोर्ट ने आजम खान को एक मामले में तीन साल की सजा सुनाई थी. इसके बाद उनकी विधायकी रद हो गई थी. रामपुर की सीट रिक्त होने पर उपचुनाव घोषित हो गए. आजम खान का नाम वोटर लिस्ट से भी काट दिया गया. सपा प्रत्याशी आसिम राजा के साथ आजम खान गुपचुप गली-गली प्रचार कर रहे हैं.

आजम खान से नाराज होकर कई लोग बीजेपी में शामिल हो गए थे तो वहीं कई लोग घर पर बैठ गए थे. आजम अब ऐसे लोगों को मनाने में जुटे हुए हैं. वह एक-एक शख्स से मिल रहे हैं. उनका प्रचार का यह अंदाज पहली बार रामपुर के लोग देख रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः आने वाली पीढ़ियां खून के आंसू रोएंगी, जानिए आजम खान ने ऐसा क्यों कहा

ABOUT THE AUTHOR

...view details