उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुरः सपा सांसद आजम खां एक बार फिर SIT के सामने हुए पेश

उत्तर प्रदेश के रामपुर में शुक्रवार को सपा सांसद आजम खां एक बार फिर SIT के सामने बयान देने पहुंचे. बयान देकर बाहर आए आजम खां ने कहा कि बार-बार SIT उनको बुलाकर उनका अपमान कर रही हैं.

सपा सांसद आजम खां.

By

Published : Oct 11, 2019, 6:14 PM IST

Updated : Oct 11, 2019, 8:07 PM IST

रामपुरः जिले में छह अक्टूबर को सपा सांसद आजम खां को SIT के सामने पेश किया गया था, जहां वह SIT के सवालों का जवाब नहीं दे पाए थे. शुक्रवार को सपा सांसद आजम खां एक बार फिर अपने विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम खां के साथ महिला थाने SIT के सामने पांचवीं बार पेश हुए.

पांचवीं बार SIT के सामने पेश हुए आजम खां.

बता दें कि आजम खां की जो जोहर यूनिवर्सिटी में जमीन है उसको लेकर आलियागंज के कई किसानों ने उनके खिलाफ मुकदमें दर्ज कराए थे. उसी जमीन की जांच SIT कर रही है.

इसे भी पढ़ें-रामपुर: SIT के सामने फिर पेश हुए आजम खां, नहीं दे पाए संतोषजनक जवाब

जोहर यूनिवर्सिटी के विवाद पर पांचवीं बार महिला थाने पहुंचे आजम खां
जिले के मौजूदा सपा सांसद आजम खां और उनकी बनाई गई जोहर यूनिवर्सिटी का विवादों से पुराना नाता है. उन्होंने जब मौलाना मोहम्मद अली जोहर यूनिवर्सिटी बनाई थी उस वक्त कई किसानों की जमीनों पर कब्जा कर लिया था, जिसको लेकर आलियागंज के लगभग 27 किसानों ने आजम खां के खिलाफ अजीम नगर थाने में मुकदमे दर्ज कराया था. शुक्रवार को SIT ने आजम खां से पूछताछ के लिए पांचवीं बार महिला थाने में बुलाया.

SIT कर रही आजम खां अपमान
SIT से पूछताछ होने के बाद जब आजम खां बाहर निकले तो उन्होंने मीडिया से बात की और कहा कि दो बार पहले परिवार के साथ बुलाया गया और पांचवी और छठी बार फिर उन्हें बुलाया गया था. वह तो हर बार सवालों का जवाब देते हैं, जितनी जानकारी है उतनी ही जानकारी दे सकते हैं क्योंकि बहुत सी जानकारी ऐसी भी ली जा रही है, जिनका इस मुकदमे से कोई संबंध नहीं है. साथ ही उनका कहना है कि सवालों के जवाब पहली बैठक में ही दे चुके अब उनका अपमान हो रहा है.

जौहर विश्वविद्यालय से संबंधित मुकदमे हैं उसी की विवेचना चल रही है. विवेचना के क्रम में शुक्रवार को फिर से आजम खां को बुलाया गया था. पूर्व मंत्री आजम खां को उसी संबंध में तकरीबन डेढ़ घंटे उनसे पूछताछ की गई. कुछ जानकारी मिली और कुछ जानकारी पर महोदय आजम खां ने कहा कि वह कोर्ट से मिलेगी.
-सत्यजीत गुप्ता, सहायक पुलिस अधीक्षक

Last Updated : Oct 11, 2019, 8:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details