रामपुर:कोतवाली शाहाबाद में एंटी रोमियो दल की महिलाओं से कुछ युवकों ने छेड़छाड़ की है. जब एंटी रोमियो दल की महिलाओं ने इसका विरोध किया तो युवक ने महिला कांस्टेबल पर थप्पड़ जड़ दिया. जिससे विवाद काफी बढ़ गया और महिला कॉन्स्टेबल और युवकों में हाथापाई हो गई.
रामपुर: एन्टी रोमियो दल की महिला सिपाही से छेड़छाड़ - दो युवक गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के रामपुर में मनचलों का कहर इस कदर हावी है कि एन्टी रोमियो टीम स्कूल में महिलाओं को जागरूक करने के लिए प्रशिक्षण देने के गई थी. वहां मौजूद कुछ मनचलों ने सादे कपड़ो में रही महिला सिपाही से छेड़छाड़ करने की कोशिश की.
एन्टी रोमियो की महिला सिपाही से छेड़छाड़
महिला कॉन्स्टेबल से छेड़छाड़-
- रामपुर की एंटी रोमियो स्क्वायड की टीम गांव के स्कूल में महिलाओं को जागरूक करने पहुंची थी.
- वहीं से लौटते वक्त गांव में ही दो युवकों ने टीम में शामिल महिला सिपाहियों पर फब्तियां कसीं.
- इस पर महिला सिपाहियों ने एतराज जताया तो युवक ने उसको थप्पड़ मार दिया.
- बस इसी बात को लेकर एंटी रोमियो स्क्वायड टीम की अन्य सिपाहियों ने युवक को पकड़ लिया.
- इस घटना की सूचना जैसे ही कोतवाली शाहाबाद पुलिस को मिली वे तुरन्त पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गई .
- पुलिस ने बताया पकड़े गए दोनों युवक एक का नाम अरविंद है और दूसरे का नाम रामवीर है.
- वहीं पकड़ा गया अरविंद अपने आप को सीआईएसएफ में दरोगा बता रहा है.
कल की घटना में हमारी जो एंटी रोमियो स्क्वायड टीम थी वे सादे कपड़ों में थी. कुछ मनचले लोगों ने एंटी रोमियो स्क्वायड की टीम पर कुछ फब्तियां कसी. इसी बात पर जब एंटी रोमियो टीम ने उनको गिरफ्तार करने का प्रयास किया तो उन युवकों ने एन्टी रोमियो टीम की महिला सिपाहियों से हाथापाई की.
-अरुण कुमार सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक