रामपुर:आजम खां पर लगातार हो रहे मुकदमों के विरोध में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रामपुर पहुंचे. यहां उन्होंने कई कार्यक्रम किए और कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लिया. इसके अलावा वह रामपुर में महिलाओं, अधिवक्ताओं, धर्मगुरुओं से मिले. इसके बाद उन्होंने मौलाना मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी में एक प्रेस वार्ता की. इस दौरान अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा.
अखिलेश यादव ने आजम खां पर बकरी चोरी को लेकर लगे आरोपों पर कहा कि हमारे इटावा में जमुना पार अब डाकू डकैत नहीं रह रहे हैं बल्कि बकरियां रह रही हैं. बहुत बढ़िया बकरियां हैं. हम आपको बकरियां दे सकते हैं. अगर भैंस गाय की बात हो तो आपको भैंस गाय भी भिजवा दें. आगे उन्होंने कहा कि हम तो उस परिवार से हैं जो हजारों साल कितना ही पढ़ लें लेकिन रहेंगे तो यादव ही. हमारे समाज की मुश्किल यही है कि हम कुछ भी हो जाएं, लेकिन कहलाएंगे दूधवाले ही.