उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर में धारा 144 लागू, अखिलेश यादव का दौरा रद्द - सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए धारा 144 लागू

उत्तर प्रदेश के रामपुर में पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का दौरा रद कर दिया गया है. 10 तारीख को मोहर्रम होने के कारण जिला में नगरवासियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए धारा 144 लागू की गई है.

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का रामपुर दौरा रद्य.

By

Published : Sep 9, 2019, 12:42 PM IST

Updated : Sep 9, 2019, 1:00 PM IST

रामपुर: जिले में सोमवार को होने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के दौरे को रद्द कर दिया गया है. अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग करने के लिए जिले में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचने वाले थे. वहीं 10 तारीख को मोहर्रम होने के कारण इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है.

जिले में एक तरफ मोहर्रम का मातम दिवस है, जिसमें सोमवार को जिले में तीन जगह जुलूस निकलने है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जिले में दौरा करने वाले थे, जिसे स्थगित कर दिया गया है. जिले में नगरवासियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए धारा 144 के तहत इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है.

जिले में सोमवार को तीन जगह जुलूस और मंगलवार को भी जुलूस निकलना है. वहीं कोई सांप्रदायिक सौहार्द न बिगड़े इसलिए पुलिस को चप्पे-चप्पे पर लगाई गई है.

Last Updated : Sep 9, 2019, 1:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details