रायबरेली:जिले के भदोखर थाना क्षेत्र के पिताम्बरपुर से जुड़ा हुआ टिक टॉक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. टिकटॉक के इस वायरल वीडियो में डफली की थाप पर अवैध असलहे के साथ नाचते हुए कुछ युवक फायरिंग कर रहे हैं. यह वीडियो कथित तौर पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई की खबर आने के बाद का है.
रायबरेली: अवैध असलहे संग युवक ने बनाया टिक टॉक, वीडियो वायरल - असलहे के साथ वीडियो वायरल
उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में लगातार सोशल मीडिया पर अवैध असलहों के साथ वीडियो वायरल हो रहे हैं. बावजूद इसके पुलिस इन मामलों में अंजान बनी हुई है और कार्रवाई में लापरवाही कर रही है.
असलहे संग डांस कर रहा है युवक
दरअसल मंगलवार की दोपहर बाद जिले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई की खबर पहुंची. इसके बाद से ही प्रदेश अध्यक्ष की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों ने राहत की सांस ली. वहीं रात होने तक टिक टॉक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें असलहा लहराते हुए डांस करते लोग नजर आ रहे हैं.
वहीं एक दूसरा वीडियो फेसबुक पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवक जश्न मनाते दिख रहे हैं. खास बात यह है कि असलहों का प्रदर्शन इस वीडियो में भी देखा जा सकता है. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले का संज्ञान लेने की बजाया हाथ पर हाथ धरे बैठी है.