रायबरेलीः जिले के मिल एरिया थाना क्षेत्र के चक धरोहरा में संचालित गांधी सेवा निकेतन बाल संरक्षण गृह इस समय अराजकता का घर बना हुआ है. ताजा मामला उस समय सामने आया जब यहां पर कार्यरत बाल संरक्षण अधिकारी की छात्र ने पिटाई कर दी. मारपीट का यह प्रकरण वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.
सीसीटीवी में कैद हो गई घटना
दरअसल, गांधी सेवा निकेतन बाल संरक्षण गृह पिछले कई माह से चर्चा का केंद्र बना हुआ है. यहां पर बाल संरक्षण अधिकारी के पद पर कार्यरत महिला अधिकारी ने संस्था के प्रबंधक पर कम वेतन देने का आरोप लगाया था. इससे नाराज होकर प्रबंधक ने उन्हें नौकरी से निकाल दिया था. पीड़िता ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई तो दबाव में फिर से उन्हें नौकरी पर रखा गया.