उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा विधायक ने श्रम मंत्री के बयान पर साधा निशाना, कहा- मांगें माफी - labor minister swami prasad maurya

यूपी के रायबरेली के ऊंचाहार से सपा विधायक डॉ. मनोज कुमार पाण्डेय ने श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य पर जमकर निशाना साधा है. मजदूरों पर दिए गए बयान को मुद्दा बनाकर सपा विधायक मनोज पाण्डेय ने कहा कि श्रम मंत्री द्वारा दिया गया बयान बेहद शर्मनाक है. बिना देर किए उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए.

ऊंचाहार विधायक डॉ. मनोज कुमार पाण्डेय
ऊंचाहार विधायक डॉ. मनोज कुमार पाण्डेय

By

Published : May 8, 2020, 11:49 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली: गैर प्रांतों से लाए जा रहे मजदूरों के मुद्दे पर गुरुवार को ऊंचाहार से सपा विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. मनोज कुमार पाण्डेय ने योगी सरकार में श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य को आड़े हाथों लिया. मनोज कुमार पाण्डेय ने श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य पर जमकर निशाना साधा.

मीडिया से बातचीत करते सपा विधायक मनोज कुमार पाण्डेय.

दरअसल, महाराष्ट्र से जो मजदूर उत्तर प्रदेश पहुंच रहे हैं, उसे लेकर श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने बड़ा बयान दिया था. स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि मजदूर जो अपने साधनों से बिना जांच-पड़ताल के उत्तर प्रदेश में आ रहे हैं, वह 'मौत के सौदागर' हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य ने उन मजदूरों को 'कोरोना कैरियर' की संज्ञा दी थी.

श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के इसी बयान पर सपा विधायक और पूर्व मंत्री डॉ. मनोज कुमार पाण्डेय ने कहा कि श्रम मंत्री द्वारा दिया गया बयान बेहद शर्मनाक है. बिना देर किए उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए. इतना ही नहीं मुख्यमंत्री को भी पूरे मामले का संज्ञान लेकर तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details