उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली में लॉकडाउन, अवैध शराब के साथ दो लोग गिरफ्तार

रायबरेली में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर अवैध शराब के ठिकानों पर छापेमारी कर 200 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया है.

raebareli crime news
अवैध शराब के साथ दो लोग गिरफ्तार

By

Published : Apr 16, 2020, 7:20 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेलीःजिले में अवैध शराब का कारोबार कोरोना वायरस के खौफ में भी बरकरार है. ग्रामीण क्षेत्रों में गहरी पैठ बना चुके इसके कारोबारी लॉकडाउन के दौरान भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. सरकार द्वारा जारी किए गए शासनादेश के अनुसार सभी आबकारी के प्रतिष्ठानों को बंद करने के निर्देश जारी किए गए हैं. हालांकि जिम्मेदार दावे कर रहे हैं कि प्रवर्तन दल अभी भी सक्रिय है और लगातार इनके दमन की कार्रवाई जारी है.

जिला आबकारी अधिकारी राजेश्वर ने बताया कि रायबरेली पुलिस व विभाग के प्रवर्तन दल के संयुक्त अभियान में अवैध शराब के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है. बुधवार को जिले के गुरबख्शगंज थाना के अंतर्गत ग्रामों घाटमपुर कोरिहर में 200 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं 4500 किलोग्राम लहन मौके पर बरामद किया गया.

साथ ही दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेजने की कार्रवाई की गई. जिले के लालगंज व सलोन तहसील को बेहद संवेदनशील करार देते हुए राजेश्वर ने कहा कि इन क्षेत्रों में विशेषरूप से कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details