रायबरेली:राष्ट्रीय खेल हॉकी का राज्य स्तरीय टूर्नामेंट जिले के एस्ट्रोटर्फ मैदान में होना तय हुआ है. हॉकी के खेल में भविष्य तलाशने वाले युवाओं के लिए बेहतरीन अवसर होने के साथ खेल में रुचि रखने वाले हॉकी प्रेमियों को भी अवसर मिलने जा रहा है. जिले के खेल विभाग से जुड़े अधिकारियों का दावा है कि ऐसी प्रतियोगिताओं से नई खेप के खिलाड़ियों के बीच हॉकी को लेकर ललक जागती है. जनवरी माह में 18 से 21 जनवरी के बीच प्रदेश के विभिन्न जनपदों का प्रतिनिधित्व करने वाली 18 टीमों के बीच कांटे की टक्कर होगी.
रायबरेली के उप क्रीड़ा अधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता 18 से 21 जनवरी के बीच मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित की जाएगी. मुकाबले में लखनऊ और कानपुर मंडल समेत कई जिलों से लगभग 18 टीमें हिस्सा लेंगी. मोतीलाल स्टेडियम की खूबियों के बारे में चर्चा करते हुए संतोष कुमार ने बताया कि रायबरेली का एस्ट्रोटर्फ मैदान आसपास के जिलों के बेहतरीन हॉकी के मैदानों के रूप में जाना जाता है.