रायबरेलीः गुरुवार को जिले के बस स्टेशन पर 31वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत रोडवेज चालकों व परिचालकों के लिए परिवहन विभाग ने विशेष कार्यशाला का आयोजन किया. रोडवेज वर्कशॉप परिसर में आयोजित इस कार्यशाला में करीब 50 से ज्यादा बस ड्राइवर व कंडक्टर शामिल हुए. यात्रा के मध्य खुद व यात्रियों की सुरक्षा को लेकर विभाग के कई एक्सपर्ट्स ने प्रशिक्षण सत्र को संबोधित किया.
31वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह
जिले में 31वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रभारी एआरटीओ संदीप जायसवाल ने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के मद्देनजर शहर के बस स्टेशन पर रोडवेज कर्मचारियों, बस ड्राइवर व कंडक्टर के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला का मकसद सड़क नियमों के प्रति बरती जाने वाली लापरवाही पर रोक लगाना था.
इसे भी पढ़ें- UP में 5 निदेशकों के भरोसे चल रहा स्वास्थ्य विभाग, 15 पद खाली