रायबरेली:ऊंचाहार से समाजवादी पार्टी के विधायक और अखिलेश यादव सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे मनोज कुमार पाण्डेय ने अपने विधानसभा क्षेत्र से जुड़े तमाम मुद्दों को लेकर आने वाले 16 सिंतबर को तहसील परिसर में विशाल धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. मनोज पाण्डेय ने कहा कि क्षेत्र की तमाम अव्यवस्थाओं से आम आदमी त्रस्त हो चुका है. भले ही सरकार द्वारा बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हो पर किसान और नौजवान से लेकर हर आदमी परेशान है.
सपा विधायक मनोज पाण्डेय ने धरना प्रदर्शन का किया ऐलान. उन्होंने ऊंचाहार क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं को गिनाते हुए कहा कि विद्युत आपूर्ति बद से बदतर हो चुकी है. बिजली विभाग की लापरवाही के कारण हमारे गांव की 6 महिलाओं का जान चली गई. इसके बावजूद विभागीय लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं.
यह भी पढ़ें: वाह रे मास्टर साहब! गटक गए बच्चों का मिड-डे-मील
सिचाई विभाग की लापरवाही से खेतों को सींचने के लिए नहरों में पानी तक नही है. करीब 5 दर्जन से ज्यादा नहर सूखी पड़ी है. किसान समितियों में खाद का संकट गहरा रहा है. छुट्टा जानवरों को लेकर कोई कारगर उपाय अभी तक नहीं निकाला जा सका है. जहां किसान हर ओर से त्रस्त है.
यह भी पढ़ें: सपा ने सूबे की पांच स्नातक सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित किए
इसके अलावा ऊंचाहार में एनटीपीसी श्रमिकों का शोषण कर रही है. सरकार द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार उन्हें पारिश्रमिक नहीं दिया जा रहा है. साथ ही उन्हें पर्सनल फण्ड और बोनस से वंचित रखा जा रहा है. संस्थान के प्रबंधतंत्र ने ठेकेदारों से गठजोड़ करके खुलेआम मनमानी पर उतारु हैं. नतीजा यह हो रहा है कि स्थानीय लोगों को रोजगार न देकर गैर प्रांत के लोगों को बुलाकर काम कराया जा रहा है.