उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली: पुलिस ने किया मिलावटी शराब बनाने का भंड़ाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार

रायबरेली जिले के डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के घुरवारा में पुलिस ने स्प्रिट और यूरिया मिलाकर बनाई जा रही मिलावटी शराब का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मौके से शराब पैक करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

By

Published : Apr 15, 2019, 10:50 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

रायबरेली: डलमऊ कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने मिलावटी और नकली शराब बनाने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने छापेमारी कर दो लोगों को नकली शराब पैक करते हुए गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में मिलावटी और नकली शराब बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले केमिकल बरामद किए गए हैं.

जानकारी देते एसपी सुनील कुमार सिंह

जिले में फल-फूल रहा है नकली शराब का गोरखधंधा

  • डलमऊ कोतवाली क्षेत्र घुरवारा में पुलिस ने स्प्रिट और यूरिया मिलाकर बनाई जा रही मिलावटी शराब का भंडाफोड़ किया.
  • पुलिस ने अनेक तरह की ब्रांडेड शीशियों में शराब को पैक करते हुए दो लोगों गिरफ्तार कर लिया.
  • कुछ दिनों पहले ही मिल एरिया पुलिस ने नकली शराब बनाने की एक फैक्ट्री पकड़ी थी.
  • लालगंज पुलिस ने भी भारी मात्रा में मिलावटी शराब बनाने के सामान के साथ कई लोगों को पकड़ा था.
  • पुलिस की कार्रवाई के बाद भी नकली शराब का यह धंधा जिले में रुकने का नाम नहीं ले रहा है.
  • इस बार पुलिस ने मिलावटी शराब बनाने वाले कारोबारियों को डलमऊ कोतवाली के घुरवारा से पकड़ा है.
  • निर्माणाधीन मकान में मिलावटी शराब का गोरखधंधा चल रहा था.
  • गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी सुकरू और रजऊ रात के अंधेरे में नकली शराब की पैकिंग कर रहे थे.
  • मौके से पुलिस ने 100 शीशी मिलावटी शराब, स्प्रिट, यूरिया, विभिन्न ब्रांडों के रैपर और पिपिया बरामद किया है.

मिलावटी शराब के गोरखधंधे पर क्या बोले जिम्मेदार

गिरफ्तार किए गए आरोपी लंबे समय से नकली शराब बनाने का धंधा कर रहे थे. सूचना मिलते ही पुलिस ने छापेमारी कर दो आरोपियों को रंगे हाथ शराब पैक करते हुए दबोच लिया. मौके से शीशियों में मिलावटी शराब के साथ कई ब्रांडों के रैपर, यूरिया व स्प्रिट भी बरामद हुई है. दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जा रहा है.

-सुनील कुमार सिंह, एसपी




Last Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details