रायबरेली:उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के पैतृक गांव नेवाजगंज में प्रस्तावित विद्युत उपकेंद्र का बुधवार को ऊर्जा नगर विकास मंत्री ए. के शर्मा ने विधिविधान के साथ शिलान्यास किया. इस दौरान उनके साथ राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर और उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह भी मौजूद रहे. वहीं, इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा. गौरतलब है कि हरचन्दपुर विकासखंड के नेवाजगंज गांव में प्रस्तावित 132/33 केवी (kW) उपकेंद्र का शिलान्यास किया गया है.ग्रामीणों को इस उपकेंद्र के बनने से क्षेत्र में विद्युत समस्या के निस्तारण की उम्मीद दिखी है.
उद्यान मंत्री के गांव में विद्युत उपकेंद्र का शिलान्यास, ऊर्जा मंत्री बोले-सपा सरकार में नहीं हुआ कोई विकास - उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह
ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (Energy Minister AK Sharma) ने आज रायबरेली पहुंचकर विद्युत उपकेंद्र (foundation stone of power substation ) का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्हों ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Oct 4, 2023, 5:58 PM IST
इसे भी पढे़-पहली बारिश ने ही सारे दावों की खोल दी पोल, ऐसे निकाला गया विद्युत उपकेंद्र से पानी
विद्युत उपकेंद्र के शिलान्यास के बाद ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह उपकेंद्र एक साल में ही शुरू हो जाएगा. इस उपकेंद्र के निर्माण से हरचन्दपुर के साथ ही आस पास के गांवों में विद्युत सप्लाई की व्यवस्था सुचारू रूप से होगी और इससे 8 लाख लोगों को राहत मिलेगी. इस उपकेंद्र को बनाने में 45 करोड़ रुपये खर्च होंगे.वहीं, अखिलेश यादव के नए पावर प्लांट की लिस्ट मांगने के सवाल पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि जब वह मुख्यमंत्री थे, तब अपने अधिकारियों से इस लिस्ट की मांग करते तो आज प्रदेश में विद्युत की व्यवस्था सुधरी होती. उनके परिवार का 25 साल प्रदेश में शासन रहा. खुद वह 5 साल मुख्यमंत्री रहे. लेकिन, कुछ भी विकास नहीं किया. अब जो काम उनकी सरकार ने नहीं किये, उन्हें हमारी योगी सरकार कराएगी.
यह भी पढे़-विद्युत उपकेंद्र पर खतरनाक नजारा, ट्रांसफार्मर को पानी डालकर किया जा रहा ठंडा