रायबरेली: जिले में एईपीएस (AEPS) के जरिए डाक विभाग अब लोगों को घर बैठे बैंक खाते से पैसा निकालने की सुविधा की शुरुआत की है. दरअसल आधार नंबर और अंगूठे के निशान के जरिए डाक विभाग के उपक्रम इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक द्वारा 6 माह पूर्व एईपीएस यानी आधार इनेबल पेमेंट सर्विस का शुभारंभ किया गया था.
रायबरेली: AEPS के जरिए डाक विभाग देगा घर बैठे बैंक खाते से पैसा निकालने की सुविधा
उत्तर प्रदेश डाक विभाग अब बैंक ग्राहकों को घर बैठे पैसे निकालने की सुविधा मुहैया कराएगा. यह सुविधा Aadhaar Enabled Payment System (AEPS) के माध्यम से की जाएगी.
इस सेवा के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति अपने आधार लिंक किसी भी खाते से अधिकतम 10 हज़ार की राशि किसी भी डाकघर से प्राप्त कर सकता है. आधार सूचना का मिलान करने के उपरांत भुगतान पूरा करने की सुविधा भी घर पर ही मुहैया कराई जाएगी.
रायबरेली के डाक अधीक्षक सुनील कुमार सक्सेना ने बताया कि विगत 6 महीनों से जनपद में इस सेवा के अंतर्गत एक करोड़ से अधिक की धनराशि आमजन को वितरित की जा चुकी है. वर्तमान परिपेक्ष में कोरोना वायरस के संक्रमण के दौरान निश्चित रुप से वरदान का काम कर सकती है.
ऐसे निकाल सकेंगे बैंक खाते से पैसा
सबसे पहले संबंधित क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस से संपर्क करना होगा. पोस्ट ऑफिस का इंचार्ज अपने स्टाफ को आपके घर पर भेजेगा और स्टाफ द्वारा आपसे संपर्क का मोबाइल नंबर लिया जाएगा. वह अपने मोबाइल एप और माइक्रो एटीएम एंड यूजर में दर्ज करेगा. नंबर दर्ज करते ही आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा. ओटीपी डालते ही आधार नंबर मांगेगा और इसका नंबर भी मशीन में दर्ज करना होगा. डिवाइस पर आपका अंगूठा निशान लेकर लेगा और पूछेगा कि किस बैंक से पैसा निकालना चाहते हैं. बैंक का नाम डालते ही आपके खाते की सारी डिटेल आ जाएगी फिर आप से वांछित राशि पूछकर वह एप पर दर्ज करेगा, इसके बाद एक बार फिर अंगूठा निशान लेकर आपको वांछित राशि दे देगा.
इसे भी पढ़ें:-भारत में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 414, कुल 12,380 मामले
तहसील व कस्बों के स्तर पर उपलब्ध डाकघरों में भी यह सुविधा मुहैया कराई जा रही है, जहां पहुंचकर कोई भी व्यक्ति अपने किसी भी बैंक खातों से पैसे निकाल सकता है. इसके अतिरिक्त डाक विभाग द्वारा को चिन्हित स्थलों पर यह सुविधा उपलब्ध कराई जा सकेगी.
-सुनील कुमार सक्सेना, डाक अधीक्षक, रायबरेली