रायबरेली: जहां देश में लॉकडाउन चल रहा है. वहीं शराब तस्कर अवैध शराब बनाने में जुटे हुए हैं. जिस पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने कार्रवाई की है. जिसके अंतर्गत पुलिस ने 22 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा है.
रायबरेली: अवैध शराब बनाने वालों पर शिकंजा, 22 गिरफ्तार
यूपी के रायबरेली पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान दो दिन में अवैध शराब बनाने वाले 22 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की इस कार्रवाई से शराब का अवैध धंधा करने वालों में हड़कंप मचा है.
दरअसल जिले के लालगंज क्षेत्र में अवैध शराब बनने की शिकायत लगातार आ रही थी. इसपर शिकंजा कसने के लिए डीएम और पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए थे. जिसपर उपजिलाधिकारी जीतलाल सैनी और सीओ इंद्रपाल सिंह ने आबकारी निरीक्षक, चारो थानों की पुलिस के साथ मिलकर अवैध शराब बनाने वालो पर शिकंजा कसने के लिए खीरो, सरेनी, गुरुबख़्सगंज और लालगंज के कई गांवों में छापेमारी की.
इस दौरान दस कुंतल लहन के साथ ही 640 लीटर, 35 पौवे अवैध शराब बरामद की गई है. वहीं, 22 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. यह कार्रवाई 13 से 15 अप्रैल दो दिन की है. जिससे शराब का अवैध धंधा करने वालो में हड़कंप मच गया है.