उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली में कोरोना संक्रमित मरीज की मौत, मचा हड़कंप - death due to coronavirus

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में कोरोना वायरस से एक मरीज की बुधवार देर रात मौत हो गई. बताया जा रहा है कि यह मरीज हाल ही में दिल्ली से अपने गांव आया था. इसके साथ ही जिले में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 2 हो गई है.

कोरोना मरीज की मौत
कोरोना मरीज की मौत

By

Published : Jun 11, 2020, 7:52 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली: सारा देश इन दिनों कोरोना महामारी से हलकान है. कोरोना के मरीजों की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है. रायबरेली में भी कोरोना से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. जिले में अब कोरोना संक्रमित मरीजों के मौत का मामला भी सामने आने लगा है. रायबरेली जिले में अब तक कोरोना वायरस से 2 लोगों की मौत हो चुकी है. बुधवार रात भी कोरोना से संक्रमित एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई, जिसके बाद जिला प्रशासन में हड़कम्प मच गया है.

जिले के खीरो थाना क्षेत्र में हाल ही में एक मजदूर दिल्ली से अपने गांव आया था. बुधवार को उसका नमूना कोरोना पॉजिटिव आने के बाद इलाज के लिए उसे लखनऊ के एल 2 अस्पताल लोक बंधु में भर्ती कराया गया था. वहीं बुधवार की देर रात उसकी मौत हो गई. इसकी सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया.

बता दें कि रायबरेली में अब तक 105 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 31 मरीज अभी भी एक्टिव हैं. वहीं जिले में कोरोना से अब तक 2 लोगों की मौत हो गई है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजय शर्मा ने एक प्रेस रिलीज जारी कर संक्रमित के मौत की पुष्टि की है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details