उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली: जंगल में मिला बुजुर्ग का कंकाल - रायबरेली में बुजुर्ग का कंकाल

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में जंगल में बुजुर्ग का कंकाल मिलने का मामला सामने आया है. सूचना पर पहुंची पुलिस कंकाल को कब्जे में लेने के बाद मामले की जांच की बात कह रही है.

जानकारी देते एएसपी नित्यानंद राॅय.
जानकारी देते एएसपी नित्यानंद राॅय.

By

Published : Sep 14, 2020, 10:17 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली: जिले में सोमवार को एक नर कंकाल मिलने का मामला सामने आया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कंकाल को कब्जे में ले लिया. वहीं मृतक के बेटे की तहरीर पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच की बात कह रही है. घटना जिले को कोतवाली क्षेत्र को कंदरांवा गांव की है.


जानकारी के अनुसार जिले के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के पूरे महाराज मजरे प्रहलादपुर गांव निवासी 80 वर्षीय जगदीश खरौली के पास बनी एक कुटी में लंबे समय से रहते थे. कुछ दिन पहले वह अपने गांव आए थे और कुटी पर वापस जाने के लिए घर से निकले थे, लेकिन वहां नहीं पहुंचे. इसके बाद परिजन उनकी तलाश कर रहे थे.

सोमवार को कंदरांवा गांव के पास जंगल मे एक नरकंकाल मिला और उसके पास कुछ कपड़े व सामान मिला, जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस के अनुसार कंकाल के पास मिले कपड़े से उसकी पहचान जगदीश के रूप में की गई है. एएसपी नित्यानंद राय ने मामले को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि मृतक के बेटे की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details