रायबरेली: जिले में सोमवार को एक नर कंकाल मिलने का मामला सामने आया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कंकाल को कब्जे में ले लिया. वहीं मृतक के बेटे की तहरीर पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच की बात कह रही है. घटना जिले को कोतवाली क्षेत्र को कंदरांवा गांव की है.
रायबरेली: जंगल में मिला बुजुर्ग का कंकाल - रायबरेली में बुजुर्ग का कंकाल
उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में जंगल में बुजुर्ग का कंकाल मिलने का मामला सामने आया है. सूचना पर पहुंची पुलिस कंकाल को कब्जे में लेने के बाद मामले की जांच की बात कह रही है.
जानकारी के अनुसार जिले के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के पूरे महाराज मजरे प्रहलादपुर गांव निवासी 80 वर्षीय जगदीश खरौली के पास बनी एक कुटी में लंबे समय से रहते थे. कुछ दिन पहले वह अपने गांव आए थे और कुटी पर वापस जाने के लिए घर से निकले थे, लेकिन वहां नहीं पहुंचे. इसके बाद परिजन उनकी तलाश कर रहे थे.
सोमवार को कंदरांवा गांव के पास जंगल मे एक नरकंकाल मिला और उसके पास कुछ कपड़े व सामान मिला, जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस के अनुसार कंकाल के पास मिले कपड़े से उसकी पहचान जगदीश के रूप में की गई है. एएसपी नित्यानंद राय ने मामले को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि मृतक के बेटे की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है.