उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजम पर भाजपा के मंत्री राम सिंह चौहान का तंज, कहा- जैसी करनी-वैसी भरनी - उद्यान और कृषि विपणन के स्वतंत्र प्रभारमंत्री राम सिंह चौहान

यूपी के रायबरेली में शनिवार को उद्यान और कृषि विपणन स्वतंत्र प्रभार मंत्री राम सिंह चौहान पहुंचे. इस दौरान उन्होंने आजन खां पर तंज कसते हुए कहा कि 'जैसी करनी वैसी भरनी'

उद्यान व कृषि विपणन मंत्री राम सिंह चौहान की ईटावी भारत से खास बात.

By

Published : Sep 7, 2019, 10:24 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली: जिले में शनिवार को सूबे के उद्यान और कृषि विपणन स्वतंत्र प्रभार मंत्री राम सिंह चौहान पहुंचे. इस दौरान ईटीवी भारत से बात करते हुए आजम खां पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि 'जैसी करनी वैसी भरनी'.

उद्यान व कृषि विपणन मंत्री राम सिंह चौहान की ईटावी भारत से खास बात.

चिदंबरम और आजम खां दोनों ने अपनी पार्टी की सरकार के दौरान जमकर असंवैधानिक कृत्य किए हैं. उसी का परिणाम आज देखने को मिल रहा है. जनता पूरी तरह से इस बात को जानती है कि सपा सरकार के दौरान आजम ने लोगों का किस प्रकार से शोषण किया है. आज वही लोग खुद सामने आकर मुकदमा दर्ज करा रहे हैं. बीजेपी सरकार का इन सभी मामलों से कोई लेना देना नही है.

यह भी पढ़ें: साले ने अमेरिका में बैठे जीजा से मांगी 5 करोड़ की फिरौती, भांजे को मौत के घाट उतारने की दी धमकी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के लालटेन यात्रा निकाले जाने के ऐलान पर उन्होंने कहा कि सालों से सत्ता में रहने के बावजूद कांग्रेस शहरों और गांवों में 24 घंटे बिजली नहीं दिला पाई थी. योगी सरकार आने के बाद ही बिजली की निर्बाध रूप से आपूर्ति हो रही है. लागत को देखते हुए बिजली के दरों में इजाफा किया गया. इसमें विपक्षी पार्टी द्वारा राजनीति किया जाना उचित नहीं है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details