रायबरेली:जिले में आबकारी विभाग ने शासन के निर्देशानुसार नियमों को ताक पर रखकर उल्लघंन करने वालों के खिलाफ कड़ा रुख अपना लिया है. विभाग ने शराब के दुकानों में निर्धारित समय सीमा के अलावा बिक्री के मामलों में पूरी तरह से लगाम लगाने की कोशिशें तेज कर दी हैं.
रायबरेली: समय सीमा से ज्यादा देर तक खुली पाई गई शराब की दुकान तो नपेंगें जिम्मेदार - excise department
यूपी के रायबरेली में आबकारी विभाग ने शराब की दुकान चलाने वालों से लिए चेतावनी जारी की है. अब शासन के निर्देश को ताख पर रख समय सीमा से ज्यादा देर तक शराब की दुकाने खोलने पर पर जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी.
जनपद में इससे पूर्व ऐसे मामले प्रकाश में आए थे, जब रात में शहर के बस स्टेशन के नजदीक जनरल मर्चेंट की दुकान में खुलेआम बियर की बिक्री की जाती थी. जिसमें कोतवाली पुलिस ने मौके पर जाकर रंगे हाथों आरोपियों को पकड़ा भी था. उस मामले में आबकारी विभाग से जुड़े लोगों से सांठ-गांठ की बात भी सामने आई थी. जिला आबकारी अधिकारी ने अब ऐसे सभी मामलों में विभाग की ओर से नकेल कसने की बात की है.
मर्चेंट की दुकान से आबकारी से जुड़ा सामान बेचे जाने पर होगी कड़ी कार्रवाई
- जिला आबकारी अधिकारी राजेश्वर ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरुप आबकारी के सभी प्रतिष्ठानों के लिए पहले से ही समय निर्धारित है.
- निर्धारित समयावधि के अलावा बिक्री के मामले में विभाग की तरफ से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.
- विभाग का कहना है कि किसी भी सूरत में ऐसे मामलों में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
- सभी आबकारी के दुकानों का संचालन का समय सुबह 10 बजे से लेकर रात्रि के दस बजे तक ही किया जा सकता है.
- दूर-दराज के क्षेत्रों और अन्य क्षेत्रों में इस समयावधि का खुलेआम उल्लंघन किया जाता रहा है.
- अब इसको लेकर विभाग की तरफ से विशेष सतर्कता बरतने की बात कही जा रही है.
- जनरल मर्चेंट की दुकान से आबकारी की बिक्री पकड़े जाने के सवाल पर जिला आबकारी अधिकारी का कहना है कि ऐसे सभी मामलों में विभाग की ओर से 'जीरो टॉलरेंस' का रवैया ही अपनाया जाता है, और सख्त कार्रवाई की जाती है.