रायबरेली: जनपद के बछरावां विधानसभा क्षेत्र के रैन में समाज कल्याण विभाग से संचालित आश्रम पद्धति विद्यालय के छात्रावास में दूषित खाद्य पदार्थ खाने और दूषित जल के प्रयोग से बीमार पड़ी छात्राओं की हालत में सुधार हो रहा है. सभी पीड़ित छात्राएं अब खतरे से बाहर बताई जा रही हैं. कुछ छात्राओं को अस्पताल से डिस्चार्ज भी कर दिया गया है. पीड़ित छात्रों की खबर फैलते ही प्रशासन भी हरकत में आ गया था. मौके पर बछरावां सीएचसी पहुंचकर डीएम नेहा शर्मा ने पीड़ित छात्रों का हाल जाना.
- कुल 43 बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी शिकायत के बाद बछरावां सीएचसी लाया गया था.
- 43 बच्चों में से करीब 16 को जिला चिकित्सालय भेज दिया गया था.
- चिकित्सकों ने बताया कि बच्चों को यह समस्या दूषित पदार्थ खाने और दूषित जल के प्रयोग में लाने के कारण हुई है.
- आश्रम का आरओ वाटर प्लांट भी खराब बताया जा रहा है, इस बारे में भी जांच करके दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.