रायबरेली पहुंचे पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा. रायबरेली :उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा शनिवार काे एक निजी विद्यालय के वार्षिक समारोह में शिरकत करने के लिए रायबरेली के अटौरा गांव पहुंचे. इस दौरान उनके साथ स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री दिनेश सिंह भी मौजूद थे. कार्यक्रम के समापन के बाद उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी व पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर तंज कसा.
विद्यालय प्रबंधन ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया. पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा जिले के अटौरा गांव के पास संचालित एक निजी विद्यालय के वार्षिक उत्सव में शामिल होने आए थे. पूर्व उपमुख्यमंत्री ने मां सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. कार्यक्रम के समापन के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की.
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की ओर से 17 अन्य जातियों को अन्य पिछड़ा वर्ग में शामिल करने की मांग पर पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि 10 साल उनकी सरकार रही है, कांग्रेस ने भी देश पर 60 साल शासन किया, तब ये मुद्दे क्यों नहीं उठाए गए. ये सब केवल चुनावी स्टंट हैं. चुनाव के समय ही इन लोगों काे इसकी याद आती है. राहुल गांधी के बयान कि वो देश की आवाज उठा रहे हैं, इसके लिए उनपर चाहे जितने मुकदमे लाद दिए जाए, चाहे जो भी कीमत चुकानी पड़ी, वे हमेशा आगे रहेंगे. इस पर पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि कीमत उसको चुकानी पड़ती है जो कीमती होता है, जिनकी स्वयं में कोई कीमत न हो, वो कीमत क्या चुकाएगा.
अडानी व अंबानी पर किए गए सवाल पर कहा कि विपक्ष के एनसीपी चीफ शरद पवार ने बयान दिया है कि ये लोग देश की उन्नति के लिए हैं, इनपर कोई जांच की मांग नहीं करनी चाहिए, लोग कभी भी अन्य विदेशी कंपनियों पर सवाल नहीं करते, बल्कि देश की जो कम्पनी तरक्की करती है, उस पर ही सवाल उठाते हैं.
यह भी पढ़ें :स्वामी प्रसाद मौर्य की भगवान राम पर आपत्तिजनक टिप्पणी से हिन्दू युवा वाहिनी आहत, कराएगी मुकदमा