रायबरेली: जिले के लालगंज क्षेत्र के बेहटाकला गांव के प्राथमिक विद्यालय में बने क्वारंटाइन सेंटर को लोग एक मिसाल के रूप में देख रहे हैं. दरअसल इस सेंटर में लोगों को हर तरह की जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है. जिसके चलते यह सेंटर लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
सेंटर में रहने वाले लोगों के लिए रजाई गद्दे के साथ साथ टीवी और पंखे लगाए गए हैं. साफ-सफाई के साथ हर बेड पर मच्छर दानी लगी हई है. यहां रहने वाले हर व्यक्ति के लिए सैनिटाइजर, मास्क, अंगौछा और साबुन दिया जा रहा है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा जा रहा है.
सेंटर में की गई व्यवस्था की हर कोई तारीफ कर रहा है. जिला प्रशासन और गांव के लोंगो ने इसे लोगों के लिये एक मिसाल के तौर पर पेश किया है. बेहटा कला के प्रधान राजेन्द्र सिंह का कहना है कि यहां रहने वाले लोग अपने ही है. सबकी सुरक्षा और समुचित व्यवस्था की भी जिम्मेदारी हम लोगों की ही है. प्रशासन के निर्देशों के तहत पालन कराया जा रहा है.
देश में हर दिन कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़ती जा रही है. केंद्र सरकार ने इसे रोकने के लिए 21 दिनों का लॉकडाउन 25 मार्च से घोषित किया है जो 14 अप्रैल को पूरा होगा, लेकिन लॉकडाउन के चलते उद्योग धंधे बंद हो गए है. जिसके चलते काम करने वाले कामगार अपने घरों को लौट रहे हैं.
जिसे देखते हुए इन लोगों को 14 दिन अलग करने के लिए क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए है, लेकिन इन केंद्रों की अव्यवस्थाओं को लेकर कोई न कोई खबर सामने आती रहती है. इस बीच जिले के लालगंज के बेहटा कला गांव में बना क्वारंटाइन सेंटर एक मिसाल बना हुआ है.