उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली: एनटीपीसी में होगी बॉयोमेट्रिक से एंट्री, मजदूरों को ठेकेदारों के शोषण से मिलेगी निजात - रायबरेली एनटीपीसी ऊंचाहार

यूपी के रायबरेली में सपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री द्वारा लगाए गए आरोपों को एनटीपीसी ने सिरे से नकार दिया है. एनटीपीसी ऊंचाहार का कहना है कि संस्थान में किसी भी प्रकार के सरकारी मानकों का उल्लंघन नहीं किया जाता है. साथ ही मजदूरों के हितों के लिए बायोमेट्रिक के जरिए ही एंट्री और हाजिरी की व्यवस्था की गई है.

बॉयोमेट्रिक के जरिए एनटीपीसी में होगी एंट्री

By

Published : Sep 21, 2019, 7:29 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली:जिले में कुछ दिनों पहले धरना प्रदर्शन के दौरान सपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री द्वारा लगाए गए मानकों के विरुद्ध काम करने और मजदूरों का शोषण किए जाने के आरोपों को एनटीपीसी ऊंचाहार ने सिरे से नकार दिया है. एनटीपीसी ऊंचाहार यूनिट के सीजीएम अश्विनी कुमार त्रिपाठी ने ईटीवी भारत के साथ बात करते हुए कहा कि संस्थान में किसी भी प्रकार के सरकारी मानकों का उल्लंघन नहीं किया जाता है. साथ ही मजदूरों और कामगारों के हितों के लिए बायोमेट्रिक के जरिए ही एंट्री और हाजिरी की व्यवस्था की गई है.

बॉयोमेट्रिक के जरिए एनटीपीसी में होगी एंट्री.

उन्होंने कहा कि सभी कॉन्ट्रैक्ट लेबरों को भारत सरकार के मानकों के अनुसार न्यूनतम मजदूरी की दर से वेतन दिया जाता है. वेतन के अलावा सभी को 'स्टेचुअरी बेनिफिट्स' भी मुहैया कराए जाते हैं. मजदूरों के वेतन और भत्ते उनके संबंधित बैंक एकाउंट में ही ट्रांसफर किए जाते है. इसलिए उसमें हेराफेरी की गुंजाइश न के बराबर है.

यह भी पढ़ें: आजम खां के बड़े बेटे सहित 37 लोगों पर मुकद्दमा दर्ज, जमीन कब्जाने का आरोप

इस पूरी प्रक्रिया को बेहतर और पारदर्शी तरीके से लागू किया जाने के मकसद से ही एनटीपीसी द्वारा कॉन्ट्रैक्ट लेबर इन्फॉर्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम्स (CLIMS) का प्रयोग किया जा रहा है. तकनीकी के नवीन और मॉडर्न तरीकों से ठेकेदारों और वेंडर्स द्वारा दैनिक वेतनभोगी के शोषण की घटनाओं पर पूरी तरह से लगाम लगाया जा चुका है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details