रायबरेली: जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए इसे रेड जोन में शामिल किया गया था. जनपद में कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला भी लगातार जारी है. मंगलवार को जिले में लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने को लेकर जिलाधिकारी ने समस्त विभागों के प्रभारियों के साथ बैठक की.
रायबरेली: डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश - रायबरेली में लॉकडाउन
कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर शासन के निर्देशों का सख्ती से अनुपालन कराने को लेकर जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने समस्त विभागों के प्रभारियों के साथ बैठक की.
अधिकारियों संग बैठक करती डीएम शुभ्रा सक्सेना
बचत भवन में बैठक के दौरान डीएम शुभ्रा सक्सेना ने सभी अधिकारियों को लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए. डीएम ने कहा कि लॉकडाउन के संबंध में सरकार से मिलने वाले दिशा निर्देशों के अनुसार उसके क्रियान्वयन की दिशा में ठोस कदम उठाएं. डीएम ने क्वारंटाइन सेंटरों के संचालन से जुड़े मुद्दे पर भी अधिकारियों से चर्चा की.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST