रायबरेली:जनपद में दिन-प्रतिदिन बिगड़ती कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के दावे भले ही पुलिस और प्रशासन द्वारा किए जाते रहें हों, लेकिन अपराधियों में कानून का खौफ नजर नहीं आ रहा है. जनपद के भदोखर थाना क्षेत्र के पकरा गिरफ्ता गांव के दो युवकों पर गांव के दबंगों द्वारा दिन दहाड़े हमला किया गया. बताया जा रहा है कि पीड़ित अपने घर से रायबरेली शहर जा रहे थे. पीड़ित युवकों ने हमला करने का आरोप गांव के ग्राम प्रधान पर लगाया. युवकों की गंभीर हालत देख पहले उन्हें नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
दबंग प्रधान की दबंगई
- मामला जनपद के भदोखर थाना क्षेत्र के पकरा गिरफ्ता गांव का है.
- जहां गांव के दो युवकों पर दबंग प्रधान ने बेटे के साथ मिलकर दिन दहाड़े जानलेवा हमला किया.
- इस हमले में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.
- जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.
- घायल युवकों की हालत गंभीर देखकर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
- राणा बेनी माधव जिला चिकित्सालय में दोनों का उपचार चल रहा है फिलहाल दोनों की कंडीशन स्टेबल है.
- फिलहाल मामले में पुलिस ने अभियोग दर्ज कर लिया है और अग्रिम कार्रवाई शुरु कर दी है.