रायबरेली:जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकी हमले में सीआरपीएफ के बहादुर जवान शैलेंद्र प्रताप सिंह शहीद हो गए. सोमवार को दोपहर बाद आई इस दु:खद खबर से परिवार में कोहराम मच गया. शैलेंद्र प्रताप सिंह की शहादत से जहां एक ओर पूरे शहर में उदासी छा गई, वहीं मलिकमऊ कॉलोनी स्थित उनके घर पर संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लग गया. प्रशासनिक अधिकारियों समेत तमाम राजनीतिक दल के लोग भी शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंचे.
मलिकमऊ कॉलोनी निवासी राज बहादुर सिंह कहते है कि शहीद जवान शैलेंद्र प्रताप सिंह के पिता नरेंद्र सिंह आईटीआई में कार्यरत थे. शैलेंद्र उनका इकलौता पुत्र था. इसके अलावा उनकी 3 बेटियां भी हैं. अभी हाल ही में नरेंद्र सिंह मई माह में आईटीआई से रिटायर हुए थे. कुल मिलाकर अब परिवार का केवल वही कमाऊ आदमी थे. उनके जाने से परिवार को बड़ा झटका लगा है.
राज बहादुर सिंह ने बताया कि शहीद का एक 10 वर्षीय पुत्र भी है. पत्नी, बच्चे और बुजुर्ग मां-बाप के अलावा परिवार के बाकी सदस्य भी उन्हीं पर आश्रित थे. वहीं एक अन्य पारिवारिक मित्र निरंकार सिंह कहते है कि शहीद के पिता बेहद सज्जन व्यक्ति हैं. अक्सर शाम को उनसे मुलाकात भी होती है. छुट्टियों पर जब शैलेन्द्र घर आते थे, तब उनसे भी भेंट होती थी. वे बेहद मृदुभाषी व्यक्ति थे.