रायबरेली: सीएम योगी ने सोमवार को लालगंज में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम योगी ने स्थानीय सांसद व यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी पर जमकर निशाना साधा. सीएम योगी ने कहा कि यूपीए शासन काल में सोनिया गांधी सुपर पीएम थीं, लेकिन सभी शक्तियां होने के बावजूद रायबरेली को जानबूझकर विकास की दौड़ में पीछे रखा गया.
रायबरेली में जनसभा को संबोधित करते सीएम योगी दरअसल, रायबरेली के लालगंज के कुम्ह गांव में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे सीएम योगी ने भाजपा उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील की. जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने स्थानीय सांसद व यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी पर रायबरेली के विकास को तरजीह न देने का आरोप लगाया. सीएम योगी ने कहा कि वर्ष 2004 से 2014 तक यूपीए शासन काल में सोनिया गांधी सुपर पीएम थीं, लेकिन रायबरेली में विकास का पहिया नहीं घूम पाया.
यूपीए शासन काल के दिनों की चर्चा करते हुए सीएम योगी ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पर मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए देश के संसाधनों पर पहला हक अल्पसंख्यकों के होने के उनके बयान को लेकर हमला बोला. वहीं मोदी सरकार का बखान करते हुए सीएम योगी ने दावा किया कि प्रदेश में उनकी सरकार के आने के बाद हजारों की संख्या में उज्जवला योजना के लाभार्थियों को विद्युत कनेक्शन दिए गए. साथ ही साथ रायबरेली में 32 हजार से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास बनाए गए हैं.
सीएम योगी ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में भी इस योजना के तहत आवासों का निर्माण किया जा चुका है. वहीं राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे को उठाते हुए सीएम योगी ने कहा कि देश की सुरक्षा और अखंडता के लिए केंद्र में मोदी सरकार की दोबारा वापसी बेहद जरूरी है और नरेंद्र मोदी को देश का दोबारा प्रधानमंत्री बनना तय है. इस लिए आप सभी रायबरेली से भाजपा उम्मीदवार को विजयी बनाएं.