रायबरेली:जिले में रेल कोच कारखाने के पास भीषण सड़क हादसे में दो ट्रकों की टक्कर हो गई. हादसे में एक ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं चालक का साथी केबिन में फंस गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सीएचसी लालगंज पहुंचाया.
रायबरेली में दो ट्रकों में टक्कर, क्लीनर की मौत - लालगंज कोतवाली क्षेत्र
यूपी के रायबरेली में एक भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसा दो ट्रकों की भिड़ंत से हुआ. इस हादसे में एक ट्रक के क्लीनर की मौत हो गई. वहीं चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.
जानकारी के अनुसार, शनिवार की रात जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के रेल कोच कारखाने के पास रायबरेली लालगंज मार्ग पर दो ट्रकों की टक्कर हो गई. टक्कर के बाद एक ट्रक का चालक महफूज गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं उसका साथी गुफरान क्षतिग्रस्त केबिन में बुरी तरह फंस गया.
मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल गुफरान को तत्काल इलाज के लिए सीएचसी लालगंज भेजा. केबिन में फंसे गुफरान को जब तक बाहर निकालते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं घायल चालक महफूज की हालत गंभीर देख सीएचसी में मौजूद चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रवाना कर दिया.