रायबरेली: सरकार की तरफ से निगम की बसों के संचालन का आदेश मिलते ही सोमवार सुबह 8 बजे से बसों की रवानगी की शुरुआत हुई. परिवहन निगम के अधिकारी का कहना है कि शासनादेश के अनुसार अब नॉर्मल संचालन की दिशा में कदम बढ़ाए जा चुके हैं. दोपहर करीब 1 बजे तक 12 बसों का प्रस्थान रायबरेली डिपो से किया जा चुका है.
रायबरेली डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अक्षय कुमार ने बताया कि उनकी तरफ से सभी निर्धारित मानकों का पालन किया जा रहा है. सभी यात्रियों के परिसर में प्रवेश से पहले ही थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. साथ ही कोरोना हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है.